Home खेल जीत के बाद रोहित शर्मा ने कहा- चेन्नई की एक गलती से...

जीत के बाद रोहित शर्मा ने कहा- चेन्नई की एक गलती से उनकी टीम ने लिया सबक

115

चेन्नई। आइपीएल में मंगलवार को खेले गए पहले क्वालीफायर में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को हरा कर फाइनल में जगह बना ली। इस जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि चेन्नई की एक गलती से उनकी टीम ने सबक लिया। चेन्नई की टीम पहले पारी में 4 विकेट गंवाकर 131 रन ही बना सकी। मुंबई की टीम ने आराम से बल्लेबाजी करते हुए 9 गेंद पहले ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि पहले पारी में चेन्नई के बल्लेबाज हवा में खेलने की कोशिश कर रहे थे, जिससे हमें सीख मिली। जीत से खुश रोहित ने कहा- पहली पारी में हमने देखा कि खिलाड़ी आसानी से हवा में शॉट नहीं मार पा रहे हैं। हमने निर्णय लिया कि हम जमीनी शॉट खेलेंगे और सिंगल्स-डबल्स से रन बनाएंगे। टॉप आॅर्डर के किसी बल्लेबाज को रुककर खेलना था, क्योंकि बाद में आने वाले बैट्समैन के लिए बैंटिग करना आसान नहीं था। मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने मैच जिताऊ पारी खेली। मुंबई की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 71 रन बनाए और पिच पर रुककर खेला। सूर्यकुमार को जीत का श्रेय देते हुए रोहित ने कहा- सूर्यकुमार, स्पिन के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। हमें पता था कि स्पिन एक बड़ा कारण होगा और मैंने सूर्य को मुंबई में खेलते हुए देखा है। यह पिच उनके लिए एकदम सही पिच थी। हमारे पास चेन्नई को उसके घर में हराने के लिए एक संतुलित टीम थी। जब आप चेन्नई जैसी जगह पर खेलते हैं तो आपको यह जानना होगा कि आपको क्या करना है। सूर्यकुमार को इस पारी के लिए मैन आॅफ दी मैच से नवाजा गया। रोहित शर्मा ने अपने स्पिनर्स की तारीफ की। रोहित ने कहा कि 11 ओवर में चेन्नई को सिर्फ 60 रन पर रोकना महत्वपूर्ण साबित हुआ। जयंत यादव को खिलाने का फैसला भी अच्छा रहा। मुंबई इस जीत के साथ पांचवीं बार आइपीएल के फाइनल में पहुंच गई। 12 मई को खेले जाने वाले फाइनल में मुंबई का सामना दूसरे क्वालीफायर के विजेता से होगा।