Home राज्यों से दिल्ली आप ने तैयार की आखिरी प्रचार अभियान की रणनीति, सभी 70 विधानसभा...

आप ने तैयार की आखिरी प्रचार अभियान की रणनीति, सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में करेगी रोड शो

116

आम आदमी पार्टी ने आखिरी फेज के प्रचार अभियान की रणनीति तैयार कर ली है। बृहस्पतिवार व शुक्रवार को पार्टी सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में रोड शो का आयोजन करेगी। इसकी अगुवाई आप विधायक करेंगे। इसके अगले दिन चुनाव प्रचार खत्म होने पर आप कार्यकर्ता पार्टी की टोपी लगाकर अलग-अलग इलाकों में घूमते नजर आएंगे। दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने पार्टी कार्यालय में मंगलवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी के तीसरे चरण का प्रचार अभियान बुधवार को खत्म हो रहा है। इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत वरिष्ठ नेताओं का रोड शो, जनसभा एवं पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है। अगले व आखिरी चरण में 9 और 10 मई को सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में रोड शो निकाला जाएगा इसकी अगुवाई स्थानीय विधायक करेंगे। जहां आप के विधायक नहीं है, वहां लोक सभा प्रत्याशी इसकी कमान संभालेंगे। वहीं, शनिवार को चुनाव प्रचार बंद होने के दौरान आप कार्यकर्ता सिर्फ टोपी पहनकर सार्वजनिक स्थानों पर घूमते नजर आएंगे। इसके जरिए पार्टी अपने हक में माहौल बनाने की कोशिश करेगी। दूसरी तरफ गोपाल राय ने बताया कि बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली की जनता के बीच आ रहे हैं। इस मौके पर उन्हें अपना रिपोर्ट कार्ड लोगों के बीच पेश करना चाहिए। खासतौर से ऐसे सवालों का जवाब जरूर देना चाहिए, जिसका ताल्लुक सीधे दिल्ली की जनता से है। आप के प्रधानमंत्री से सवाल है- 2014 के चुनावी वादे के विपरीत दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिया? डेढ़ लाख करोड़ रुपये टैक्स जमा करने के बावजूद दिल्ली को केंद्र से सिर्फ 325 करोड़ रुपये ही क्यों मिलते हैं? बीते पांच साल से दिल्ली की जनता के साथ सौतेला व्यवहार क्यों किया गया? सीलिंग के मुद्दे का माकूल समाधान केंद्र ने क्यों नहीं किया? 2014 के उलट इस बार दिल्ली के लिए अलग से घोषणा पत्र क्यों नहीं जारी किया गया?