Home मध्यप्रदेश मध्यप्रदेश में दूसरे चरण का मतदान, 7 सीटों पर आज वोटिंग

मध्यप्रदेश में दूसरे चरण का मतदान, 7 सीटों पर आज वोटिंग

92

लोकसभा चुनाव के लिए आज देश के कई राज्यों में मतदान हो रहा है। मध्यप्रदेश में लोकसभा की 7 सीटों पर आज वोटिंग है। प्रदेश में ये दूसरा और देश में पांचवे चरण का मतदान है। इन 7 सीटों के लिए 110 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं जिनके लिए 1 करोड़ 19 लाख वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें। 15240 मतदान केंद्रों पर 67 हजार मतदान कर्मी तैनात किए गए हैं। मतदान के लिए करीब 50 हजार पुलिस और सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी है। आज एमपी में लोकसभा की टीकमगढ़, होशंगाबाद, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा और बैतूल सीट के लिए मतदान हो रहा है। इन 7 सीटों में 55 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। इन इलाकों में कुल एक करोड़ 19 लाख वोटर्स इन सीटों के लिए अपना सांसद चुनेंगे। इन लोकसभा क्षेत्रों में 15240 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जहां 67 हजार मतदान कर्मी तैनात हैं। इन मतदान केंद्रों पर 1618 सेक्टर अधिकारी भी मॉनिटिरिंग के लिए तैनात हैं। लोकसभा की इन 7 सीटों पर कुल 110 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें से 101 पुरुष और 9 महिलाएं हैं। सात में से तीन लोकसभा सीटों पर दो-दो बैलट यूनिट लगाई गयी है। खजुराहो, रीवा और सतना में 17 से ज्यादा प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। यही वजह है कि यहां दो बैलेट यूनिट लगाना पड़ीं। एक बैलेट यूनिट में 15 प्रत्याशियों के नाम और चुनाव चिन्ह आते हैं। मतदान के लिए कुल 25,8000 बैलेट यूनिट, 18200 कंट्रोल यूनिट, 19हजार वीवीपैट लगाए गए हैं। शांति पूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। करीब 50 हजार पुलिस और सुरक्षा कर्मी मतदान केंद्रों और क्षेत्रों में मुस्तैद रहेंगे। 268 स्थानों में क्विक रेस्पॉन्स टीम तैनात हैं। इन 7 लोकसभा क्षेत्रों में पड़ने वाले 65 अंतर्राज्यीय 48 घंटे के लिए सील किए गए हैं ताकि सीमा पार से बाहरी और शरारती तत्वों की आवाजाही ना हो सके। तीन हजार संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी के जरिए मॉनिटिरिंग की जाएगी। मतदान शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के लिहाज से केंद्रीय रिजर्व फोर्स की 85 कंपनियां और 50 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इन सीटों के लिए मतदान के साथ सीधी के डेम्हा मतदान केंद्र 195 पर रिपोलिंग होगी। मतदान के दौरान केवल वोटर पर्ची से ही मतदान कराने की शिकायत मिली थी। आईकार्ड बिना देखे ही इस मतदान केंद्र पर मतदान हुआ था। निर्वाचन आयोग के आदेश पर अब सोमवार को इस मतदान केंद्र पर पुर्नमतदान होगा। 708 मतदाता दोबारा मतदान करेंगे।