Home शिक्षा ऐपल ने आईफोन 15 सीरीज के चार मॉडल किए लॉन्च, जानें अंतर

ऐपल ने आईफोन 15 सीरीज के चार मॉडल किए लॉन्च, जानें अंतर

5

ऐपल ने अपनी आईफोन 15 सीरीज के चार मॉडल को लॉन्च कर दिया है। इन सभी मॉडल में कुछ चीजें कॉमन हैं कि जैसे सभी मॉडल में टाइप सी चार्जिंग पोर्ट और डायनामिक आइलैंड फीचर दिया जाएगा। लेकिन बाकी फीचर्स काफी हद तक अलग हैं, तो आइए जानते हैं कि आखिर इन सभी मॉडल में क्या बुनियादी फर्क है।

iPhone 15 और iPhone 15 Plus
iPhone 15 प्लस में 6.7 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। जबकि iPhone 15 में थोड़ी छोटी 6.1 इंच की डिस्पले मिलेगी। दोनों फोन सुपर रेटीना एक्सडीआर डिस्प्ले के साथ आएंगे। इसमें एल्यूमिनियम कलर इन्फ्यूज्ड ग्लास बैक का इस्तेमाल किया गया है। दोनों फोन डायनामिक आइलैंड फीचर के साथ आते हैं। साथ ही इमसें apple A16 Bioni चिपसेट दी गई है, जो 6 कोर सीपीयू और 5 कोर जीपीयू के साथ आती है। इसमें 16 कोर न्यूरल इंजन का सपोर्ट मिलता है।
iphone 15 और iPhone 15 प्लस में पहली बार 48 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर दिया गया है। इसके अलावा 12MP टेलीफोटो लेंस दिया गया है। इसके अलावा 12MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। कंपनी का दावा है कि फोन ऑल डे बैटरी लाइफ के साथ आता है। इसमें पहली बार लाइटनिंग केबल की जगह टाइप सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है।

iPhone 15 Pro
इसमें 6.1 इंच सुपर रेटीना एक्सडीआर डिस्प्ले दी गई है। फोन प्रोमोशन टेक्नोलॉजी और ऑलवेज ऑन डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें टाइटेनिमय के साथ टेक्सचर मैट ग्लास बैक दिया गया है। साथ ही म्यूट की जगह एक्शन बटन दिया गया है। इसमें A17 प्रो चिपसेट दी गई है। फोन में 48MP मेन कैमरा सेंसर के साथ अल्ट्रा वाइड और टेलीफोटो लेंस दिया गया है। फोन 23 घंटे की बैटरी लाइफ और यूएसबी 3 चार्जिंग पोर्ट के साथ आता है। फोन इमर्जेंसी SOS, क्रैश डिडेक्शन, ऑप्टिकल जूम सपोर्ट के साथ आता है।

iPhone 15 Pro Max
इसमें 6.7 इंच की सुपर रेटीना एक्सडीआर डिस्पले दी गई है। यह फोन भी प्रो मोशन टेक्नोलॉजी, ऑलवेज ऑन डिस्प्ले के साथ आता है। बस इस मॉडल में ज्यादा बड़ी बैटरी मिलती है। इसे सिंगल चार्ज में 29 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही यह तीन अलग वेरिएंट में आता है। बाकी इसके बारे फीचर iPhone 15 प्रो की तरह ही हैं।