Home राजनीति BJP विधायक बनने का सपना दिखाकर लूटे चार करोड़, पुलिस की गिरफ्त...

BJP विधायक बनने का सपना दिखाकर लूटे चार करोड़, पुलिस की गिरफ्त में एक महिला

2

बेंगलुरु
इसी साल मई महीने में संपन्न हुए कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी का टिकट दिलाने ने नाम पर एक हिंदी महिला कार्यकर्ता द्वारा उद्योगपति से 4 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने उद्योगपति से धोखाधड़ी के आरोप में कार्यकर्ता चैत्र कुंडपुरा को गिरफ्तार किया है।

इस संबंध में शिकायत मिलने के बाद स्पेशल विंग सिटी सेंट्रल ब्रांच (CCB) पुलिस ने मंगलवार देर रात आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी चैत्र कुंडपुरा ने दक्षिण कन्नड़ जिले के बैंदुर विधानसभा से गोविंदा बाबू पुजारी को बीजेपी से टिकट दिलाने का वादा किया था। महिला ने दावा किया था कि वह आरएसएस के नेताओं को जानती है जो उसे टिकट दिला सकते हैं।
 
पीड़ित को बैठक के लिए बेंगलुरु बुलाया जाता था
पुलिस ने बताया कि महिला ने पीड़ित गोविंदा बाबू को जब भी बुलाया गया, वे बेंगलुरु आए। इस दौरान चैत्र कुंडापुरा ने लोगों के साथ कई बैठकें भी आयोजित कीं, इन बैठकों को महिला ने बीजेपी आलाकमान के स्तर पर निर्णय लेने वालों के तौर पर पेश किया।