दंतेवाड़ा
आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी की छत्तीसगढ़ में परिवर्तन यात्रा आज से बस्तर अंचल के दंतेवाड़ा से शुरू हुई। इस यात्रा को छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर ने दोपहर 3 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस परिवर्तन यात्रा रथ में पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह, प्रदेशाध्यक्ष अरुण और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल सवार थे। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता तथा आगामी विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी भी उपस्थित थे।
तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के इस 16 दिवसीय परिवर्तन रथ यात्रा को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हरी झंडी दिखाकर रवाना करने वाले थे लेकिन अपरिहार्य कारणों के चलते वे इस कार्यक्रम में उपस्थित नही हो पाए। उसके बाद रथ यात्रा को लेकर एक संदेश यह भी आया कि केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी उनके स्थान पर आकर रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगी, लेकिन वह भी कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाई। इन दोनों मंत्रियों की अनुपस्थिति के बाद छत्तीसगढ़ के प्रभारी ओम माथुर ने हरी झंडी दिखाकर परिवर्तन बस को रवाना किया। बस्तर से शुरू भाजपा की परिवर्तन यात्रा का लोगों ने जगह-जगह पर भव्य स्वागत किया।
भाजपा के इस परिवर्तन यात्रा को लेकर दंतेवाड़ा में काफी उत्साह देखने को मिला। शहर में झंडे-पोस्टरों के अलावा यात्रा शुरू होने से भाजपा कार्यकतार्ओं ने बाइक रैली निकालकर पूरे माहौल को बदल दिया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, राज्य सभा सदस्य सरोज पांडेय, विधायक बृजमोहन अग्रवाल, शिवरतन शर्मा, पूर्व मंत्री लता उसेंडी, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, सह प्रभारी नितिन नवीन, भाजपा के प्रत्याशी और अनेक गणमान्य नेतागण उपस्थित थे। विशाल मोटर साइकिल में लोग शामिल हुए।