बालों के झड़ने की समस्या और इनकी क्वालिटी को लेकर लोग काफी परेशान रहते हैं। बालों की क्वालिटी सुधारने के लिए आपको पोषक तत्वों से भरपूर डाइट लेनी चाहिए और केमिकल फ्री शैंपू का इस्तेमाल करना चाहिए। बाजार में मिलने वाले शैंपू में कई तरह के केमिकल होते हैं, जिससे बालो की क्वालिटी खराब होती है। आइए जानते हैं घर में हर्बल शैंपू कैसे बनाएं।
घर में हर्बल शैंपू कैसे बनाएं
होममेड हर्बल शैंपू बनाने के लिए आपको सोप नट्स 50 ग्राम, सूखे आंवले का पाउडर 50 ग्राम, शिकाकाई पाउडर 50 ग्राम, ताजा एलोवेरा जेल आधा कप, गुड़हल के 15 से 20 पत्ते का पेस्ट, तुलसी के 10 से 12 पत्तों का पेस्ट, एक टुकड़ा मुल्तानी मिट्टी, 2 चम्मच अलसी बीज और 1 चम्मच मेथी के बीज चाहिए होंगे।
केमिकल फ्री शैंपू बनाने का तरीका
केमिकल फ्री शैंपू घर में बनाने के लिए सबसे पहले सोप नट्स, सूखे आंवले और शिकाकाई को रातभर के लिए पानी में भिगो दें।
अगल दिन इन्हें छानकर एक बर्तन में निकाल लें।
अब एक पैन में इन सभी को मीडियम आंच पर उबाल आने तक पकाएं।
उबाल आने के बाद इसमें शिकाकाई, गुड़हल के पत्ते और तुलसी के पत्ते डालें।
अब इसमें 2 चम्मच अलसी बीज और 1 चम्मच मेथी के बीजों का पाउडर बनाकर डालें।
आखिर में इसमें मुलतानी मिट्टी डालें।
सभी चीजों को 20 से 30 मिनट तक उबालें और फिर गैस बंद करके इसे ठंडा होने दें।
ठंडा होने पर शैंपू को बोतल में भरें और बाल धोने के लिए इस्तेमाल करें।