विधायक शैलेश पांडे ने सुहागिनों का किया सम्मान
जस्टिस दीपक तिवारी भी शामिल हुए
बिलासपुर। बिलासपुर छत्तीसगढ़ी ब्राह्मण नारी कल्याण समाज एवं प्रगतिशील ब्राह्मण समाज के संयुक्त तत्वाधान में मैं मैं आज तीजा तिहार का का आयोजन किया गया। पूरे प्रदेश भर से सैकड़ो की तादाद में ब्राह्मण समाज की महिलाएं इस आयोजन में शामिल हुई। ब्राह्मण समाज की महिलाओं के सम्मान में प्रगतिशील ब्राह्मण समाज के द्वारा 151 सुहागिनों को पूजा में बिठाया गया तथा उनका सम्मान करते हुए एकादशी की पूजा अर्चना की गई। महिलाओं ने फलाहारी करते हुए समाज के उत्थान एवं प्रगति की कामना की। टिकरापारा गुजराती समाज भवन में आयोजित तीजा तिहार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक शैलेश पांडे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति दीपक तिवारी ने की। इस अवसर पर विशिष्ट तिथि के रूप में मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा, राजभाषा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ विनय कुमार पाठक, विधायक शैलेश पांडे की पत्नी रितु पांडे एवं छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ी ब्राह्मण नारी कल्याण समाज की अध्यक्ष जयश्री शुक्ला ,प्रगतिशील ब्राह्मण समाज की अध्यक्ष श्वेता पांडे ने की । इस अवसर पर पूरे प्रदेश से ब्राह्मण समाज की नारी शक्ति काफी संख्या में मौजूद थी। विधायक शैलेश पांडे तथा रितु पांडे ने सुहागिन महिलाओं का सम्मान करते हुए तीजा तिहार का महत्व बताते हुए तथा शिव पार्वती के शिव पार्वती की कहानी को लेकर हमारे धर्म संस्कृति रीति-रिवाज की जानकारी दी। विधायक शैलेश पांडे ने इस अवसर पर महिलाओं को सुहाग की सामग्री एवं साड़ी देकर तीजा पर्व की शुभकामनाएं दी एवं उनका सम्मान किया। साथ ही समाज से समाज का गौरव बढ़ाने वाली डगनिया निवासी पवन शर्मा तथा रानी शर्मा की सुपुत्री कुमारी शिक्षा शर्मा का भी ब्राह्मण समाज के इस मंच पर सम्मान किया गया। शिक्षा शर्मा का पीएससी की मुख्य परीक्षा में डिप्टी कलेक्टर के पद पर उनका चयन हुआ है । इसके अलावा पूर्व में डीएसपी के पद पर चयनित निर्णय मिरर महेश शुक्ला तिवारी को भी सम्मानित किया गया
टिकरापारा स्थित गुजराती समाज भवन में आयोजित तीजा तिहार कार्यक्रम में सैकड़ो की तादाद में ब्राह्मण नारी शक्ति का सम्मान किया । इस अवसर पर न्यायाधिपति दीपक तिवारी ने नारी शक्ति को संबोधित करते हुए कहा कि पुरानी परंपरा का निर्वहन आज ब्राह्मण समाज की महिलाएं कर रही हैं ,और इस और इस तरह के आयोजन लगातार होते रहना चाहिए । प्रगतिशील ब्राह्मण समाज एवं एवं छत्तीसगढ़ी ब्राह्मण नारी कल्याण समाज अच्छा काम कर रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सलाहकार प्रदीप शर्मा ने कहा कि की तीजा त्यौहार एक ऐसा त्यौहार है जिसमें 24 घंटे तक महिलाएं बिना पानी के निर्जला उपवास रहती हैं और अपनी पति की दीर्घायु कामना के लिए के लिए पूजा अर्चना करती हैं। महिलाएं आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं । घर परिवार के साथ-साथ समाज को जोड़ने एवं पुराने रीति रिवाज को कायम रखने का काम ब्राह्मण समाज की हमारी महिलाएं कर रही हैं। वे बधाई की पात्र हैं । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पुरानी परंपरा तीज त्यौहार को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ी ब्राह्मण नारी कल्याण समाज की अध्यक्ष जयश्री शुक्ला ने समाज के युवाओं को आगे बढ़ाने के साथ ही उच्च शिक्षा के क्षेत्र में परिवार एवं समाज का नाम रोशन करने विवाह योगय युवक यूवतियों को समझाइए देते हुए कहा कि वे अपने समाज का दायित्व निभाते हुए अपनी पुरानी परंपरा का दायित्व निभाते हुए माता-पिता के दिशा निर्देश पर अपने समाज में ही विवाह करें। जिससे समाज की परिपाटी आगे बढ़े । प्रगतिशील ब्राह्मण समाज की अध्यक्ष श्वेता पांडे ने भी ने भी महिलाओं एवं अतिथियों का आभार जताते हुए कहा कि ब्राह्मण समाज की महिलाएं आज हर क्षेत्र में आगे हैं और अपने परिवार समाज के साथ पुरानी परंपरा के दायित्व का निर्वहन भी कर रही हैं । कार्यक्रम का संचालन श्वेता पांडे ने किया। आभार प्रदर्शन निमेषा शुक्ला तथा शिवाजल शर्मा ने किया । छत्तीसगढ़ी पकवान का भी आनंद इस आयोजन में लोगों ने लिया । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आरती दुबे ,सुभाष शर्मा, शारदा त्रिपाठी , गोदावरी शर्मा ,संध्या तिवारी ,भारती शर्मा, प्रियंका शुक्ला ,शीला शर्मा, महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सीमा पांडे ,सीमा शुक्ला, लतिका मिश्रा , वसुधा पांडे ,प्रमिला तिवारी ,मंजुला दुबे ,अलका तिवारी अनीता पांडे, आकांक्षा मिश्रा ,श्वेता पांडे,सीता शुक्ला, अनुराधा शुक्ला, संगीता उपाध्याय ,रक्षा बडगैया ,पुष्पा तिवारी ,सुमन पांडे, मोनिका मिश्रा, आरती दीवान,मनीषा तिवारी, सुशांत शुक्ला, प्रांजल तिवारी ,अभिजीत पांडे, पीयूष तिवारी ,सुशांत तिवारी, तेजस्वी शर्मा, राजीव लोचन शर्मा, दिलीप शुक्ला ,लक्ष्मण शुक्ला विकास मिश्रा ,अमित पांडे, योगेश मिश्रा, सौरभ शुक्ला ,हितेश तिवारी सु,शील सुशील तिवारी ,तेजस्वी शर्मा, मनीष उपाध्याय ,समीर शर्मा, अमित रंजन पांडे के अलावा के अलावा काफी संख्या में बे महिलाएं मौजूद थी।