राजनांदगांव
छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग का परिणाम में राजनांदगांव से आस्था शर्मा के चयनित होने से उनके परिवार एवं समाज में उत्साह का माहोल हैं। शहर की प्रथम नागरिक हेमा देशमुख ने आस्था के घर पहुंच उनको शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शहर के जीवन कॉलोनी में रहने वाली आस्था शर्मा ने डीएसपी बनकर राजनांदगांव शहर और जिले का गौरव बढ़ाया है। सालभर पहले ही आस्था महिला पर्यवेक्षक बनकर राजनांदगांव में ही पदस्थ हुई थीं। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने बुधवार को परीक्षा परिणाम जारी किया जिसमें आस्था ने संस्कारधानी का गौरव बढ़ाया है।
आस्था के पिता गौरी शंकर शर्मा सहकारिता विभाग दुर्ग में आॅडिटर रहे, जो बालोद जिले से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। आस्था की माता गृहिणी हैं। साथ ही आस्था 5 भाई एवं बहनों में सबसे बड़ी हैं। उनकी 3 छोटी बहनें एवं 2 भाई भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने महिला पर्यवेक्षक बनने के बाद भी अपनी पढ़ाई जारी रखी और आज अपने संघर्ष से डीएसपी बनी है। परीक्षा के नतीजे आने के बाद उन्हें महापौर हेमा देशमुख जी उनके घर पहुंच कर बधाई दी उनकी हौसला अफजाई की। परिवार में हर्ष का माहौल बना हुआ है।