मुजफ्फरनगर
यूपी के खतौली कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली एक महिला पति की संदिग्ध स्थिति में हुई मौत का राज जानने के लिए पिछले करीब डेढ़ महीने से कोतवाली के चक्कर काट रही है लेकिन रिपोर्ट दर्ज करना तो दूर की बात है पुलिस दी गई तहरीर पर भी लेने को तैयार नहीं है।
शनिवार को एक बार फिर पीड़ित महिला ने समाधान दिवस पहुंचकर पति को इंसाफ दिलाने के लिए कोतवाली पुलिस से गुहार लगाई है। मध्य प्रदेश निवासी शकीला ने बताया कि उसकी शादी नई आबादी निवासी एक युवक के साथ हुई थी। करीब दो महीने पहले पति को छोड़कर अपने मायके में चली गई। कुछ दिन रहने के बाद फोन पर सूचना मिली की पति की मौत हो गई है। पति की मौत की खबर सुनकर ससुराल पहुंची तो वहां ससुरालयों ने घर से बाहर निकाल दिया। ससुराल से पति की मौत का कारण पूछा तो उन्होंने बताया की बीमारी के चलते उसकी मौत हुई है। आरोप है की पति की मौत के बाद जब ससुराल पहुंची तो कुछ दिन बाद ससुराल वालों ने हजारों की नगदी और सोने के जेवर चोरी कर लिए। घटना के बारे में जब ससुराल से जानकारी ली तो उन्होंने बच्चों को कमरे में बंद कर दिया और मारपीट कर घर से निकाल दिया। ससुराल से निकल जाने के बाद पीड़ित महिला ने पुलिस में शिकायत की। शनिवार को कोतवाली पहुंची पीड़ित महिला ने समाधान दिवस में समस्याएं सुन रहे पुलिस क्षेत्राधिकारी डा रविशंकर मिश्रा और कोतवाल मुकेश कुमार को आरोपियों के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।