विधायक शैलेश पांडे ने 25 लाख की लागत से व्यापार विहार में बायो टॉयलेट बनवाने की घोषणा की
बिलासपुर।
विधायक शैलेश पांडे ने आज व्यापार विहार में 25 लाख की से लागत से 3 आरओ वॉटर प्लांट का शुभारंभ करते हुए व्यापार विहार के 350 से अधिक दुकानदारों को बायो टॉयलेट की सुविधा देने की घोषणा की हैं । विधायक शैलेश पांडे ने कहा है कि व्यापार विहार में 25 लाख की लागत से जल्द ही महिलाओं तथा पुरुषों के लिए बायो टॉयलेट का निर्माण किया जाएगा। आज खनिज न्यास निधि से 25 लाख की लागत से तीन आरओ वॉटर प्लांट व्यापार विहार में अलग-अलग जगह लगाया गया है। विधायक शैलेश पांडे की पहल पर व्यापार विहार में वॉटर प्लांट की सुविधा देने के लिए आज व्यापारी संघ ने विधायक शैलेश पांडे को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर विधायक शैलेश पांडे ने कहा है कि उन्होंने व्यापार विहार के 350 दुकानदारों को बड़ा तोहफा द देने के लिए प्रदेश शासन के नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया से चर्चा की है तथा नगरी प्रशासन मंत्री के निर्देश व्यापार विहार में सभी लीज वाली दुकानों के लिए व्यापारियों को फ्री होल्ड की सुविधा दी जाएगी। सोमवार को विधायक शैलेश पांडे के साथ व्यापार विहार के व्यापारी निगम आयुक्त से मुलाकात करेंगे तथा 350 दुकानों को फ्री होल्ड किए जाने के मामले में आगे की कार्रवाई को लेकर चर्चा करेंगे । विधायक शैलेश पांडे ने नगरीय प्रशासन मंत्री से पूर्व बीडीए तथा नगर निगम के लीज वाली दुकानों को फ्री होल्ड किए जाने के मामले में दुकानदारों के इस मामले को लेकर चर्चा की थी। राज्य शासन निर्देश पर व्यापार विहार के अलावा शहर की निगम के अंतर्गत सभी लीज वाली दुकानों को फ्री होल्ड करने की कार्रवाई की जाएगी । आज व्यापार विहार में विधायक शैलेश पांडे ने दुकानदार को इसकी जानकारी दी। मर्चेंट एसोसिएशन पदाधिकारी एवं संरक्षक देवीदास वाधवानी, कमल विधानी, विनोद मेघानी, राजू सलूजा अभिषेक जैन, जेपी मित्तल ,राजीव धनेश सुनील संथालिया, पवन वाधवानी, जगदीश ,रमेश वाधवानी अभिषेक जैन नटवर अग्रवाल, पुरुषोत्तम अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, रज्जू अग्रवाल पिंकी बत्रा ब्लॉक अध्यक्ष मोती थारवानी के अलावा कमल विधानी सहित अनेक दुकानदारों ने विधायक शैलेश पांडे को सम्मानित किया। व्यापार विहार के व्यापारी कमल विधानी ने विधायक शैलेश पांडे के सामने घोषणा करते हुए कहा है कि वे तीनों वॉटर प्लांट की देखरेख की जिम्मेदारी लेते हैं और आजीवन वे प्लांट की व्यवस्था का खर्च उठाने को तैयार हैं। दुकानदारों ने बायो टॉयलेट के घोषणा को लेकर विधायक के प्रति आभार जताया है ।