Home मध्यप्रदेश सीएम कमलनाथ ने मोदी पर किया पलटवार, पूछा- दिल्ली में 700 करोड़...

सीएम कमलनाथ ने मोदी पर किया पलटवार, पूछा- दिल्ली में 700 करोड़ रुपए में तैयार हुए भाजपा दफ्तर के लिए कहां से आए पैसा

103

भोपाल। लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला लगातार जारी है। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है। कमलनाथ ने मोदी पर पलटवार करते हुए पूछा है कि पीएम बताएं कि दिल्ली में 700 करोड़ रुपए में तैयार हुए भाजपा के दफ्तर के लिए पैसा कहां से आया। मुख्यमंत्री कमलनाथ के कहा- पीएम मोदी पहले देश को यह बताएं कि विमान के लिए होने वाले खर्च के लिए पैसे कौन देता है। उन्हें बताना चाहिए कि 700 करोड़ रुपए में तैयार हुए भाजपा के दफ्तर के लिए पैसे कहां से आए। इन सवालों का जवाब देने के बाद ही वह मुझ से सवाल करें। पीएम मोदी ने शुक्रवार को सीधी और जबलपुर की चुनावी रैलियों में मध्यप्रदेश में आयकर विभाग द्वारा की गई कार्रवाई का जिक्र करते हुए कमलनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा था। जबलपुर में जनसभा में मोदी ने कहा था कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के छह महीने के अंदर ही तुगलक रोड घोटाला हो गया। कमलनाथ पर मां-बच्चे के पोषण आहार का पैसा भी खा जाने का आरोप लगाया था। पीएम मोदी ने जनसभा में कहा कि दिल्ली में नामदार और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री अपने बेटे नकुलनाथ की सेटिंग करने में लगे हैं। कांग्रेस के लोगों को केवल अपने ही परिवार और वंश की चिंता होती है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में नोटों से भरे थैले के थैले, बक्से के बक्से, कांग्रेसी जमात के पास से मिल रहे हैं। कांग्रेस ने रिकॉर्ड छह महीने के भीतर तुगलक रोड घोटाला किया है।