Home शिक्षा यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम आज किया गये...

यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम आज किया गये जारी

255

यूपी बोर्ड रिजल्ट 2019 का इंतजार करीब 58 लाख स्टूडेंट्स कर रहे थे। उत्तर प्रदेश बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम आज, 27 अप्रैल को जारी कर दिया गया है। रिजल्ट जारी होने पर छात्र उत्तर प्रदेश बोर्ड की आॅफिशल वेबसाइट पर देख पाएंगे। 12वीं में 70 प्रतिशत और 10वीं में 80 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। 12वीं क्लास में 64.40 प्रतिशत लड़के और 76.46 प्रतिशत लड़कियां और पास हुईं हैं। इस बार परीक्षा के लिए 58 लाख 6 हजार छात्रों ने आवेदन किया था। यूपी बोर्ड के प्रयागराज मुख्यालय पर प्रभारी शिक्षा निदेशक माध्यमिक विनय कुमार पांडेय व बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर परिणाम घोषित किया। कानपुर के गौतम रघुवंशी ने 97.17 फीसदी अंक के साथ टॉप किया है। 97 प्रतिशत अंक के साथ शिवम ने दूसरा स्थान हासिल किया है। तनुजा विश्वकर्मा 96.83 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं। बागपत की तनु तोमर ने 12वीं में टॉप किया है। बता दें कि यूपी बोर्ड 2019 की परीक्षा में लगभग 31,95,603 छात्र 10वीं कक्षा के लिए उपस्थित हुए और 26,11,319 ने कक्षा 12वीं की परीक्षा दी। इस साल हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में कुल 8354 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। कक्षा 10 के छात्रों के लिए बोर्ड एग्जाम 7 फरवरी से 28 फरवरी, 2019 तक आयोजित की गई थी, और कक्षा 12 के छात्रों के लिए बोर्ड एग्जाम 7 फरवरी से शुरू हुई थी और 2 मार्च, 2019 को खत्म हुई थी। पिछले साल 29 अप्रैल को नतीजे जारी किए गए थे। उम्मीदवार अपने यूपी बोर्ड 10 वीं और 12 वीं के परिणाम 2019 को आॅनलाइन चेक कर सकते हैं। यूपी बोर्ड की तीन वेबसाइट हैं जहां परिणाम अपलोड है। उम्मीदवार इन तीन साइट्स पर अपने स्कोर चेक कर सकते है।