Home मध्यप्रदेश जिला शीघ्र हस्तक्षेप केन्द्र के विशेषज्ञ चिकित्सकों को 5 दिवसीय प्रशिक्षण

जिला शीघ्र हस्तक्षेप केन्द्र के विशेषज्ञ चिकित्सकों को 5 दिवसीय प्रशिक्षण

3

भोपाल
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिला शीघ्र हस्तक्षेप केन्द्र में पदस्थ विशेषज्ञों को 4 से 8 सितम्बर तक 5 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के पहले दिन मिशन एमडी एनएचएम सुप्रियंका दास, केन्द्र सरकार के डिप्टी कमिश्नर शिशु स्वास्थ्य डॉ. शोभना गुप्ता भी उपस्थित थीं।

जिला शीघ्र हस्तक्षेप केन्द्र भोपाल में हुए प्रशिक्षण में ऑडियोलॉजिस्ट-सह-स्पीच थेरेपिस्ट, फिजियोथेरेपिस्ट, आप्थेल्मीक असिस्टेंट, सायकोलॉजिस्ट शामिल हुए। जिला शीघ्र हस्तक्षेप केन्द्र के माध्यम से बच्चों में विकासात्मक विलंब, श्रवण-बाधिता, वाक-बाधिता और मानसिक विकास से संबंधित समस्याओं से ग्रसित बच्चों को विशेषज्ञों द्वारा उपचार दिया जाता है।