Home राज्यों से गाजियाबाद में रुकेगी हावड़ा व सियालदह राजधानी, साहिबाबाद और शाहदरा में भी...

गाजियाबाद में रुकेगी हावड़ा व सियालदह राजधानी, साहिबाबाद और शाहदरा में भी होगा ठहराव

1

धनबाद
 दिल्ली में आयोजित होने वाले जी-20 समिट के कारण हावड़ा, सियालदह, रांची और भुवनेश्वर से नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव गाजियाबाद स्टेशन पर होगा। सियालदह से अमृतसर जाने वाली जालियांवाला बाग एक्सप्रेस और हावड़ा-बाड़मेर एक्सप्रेस दिल्ली शाहदरा में रुकेगी।

ट्रेनों में तीन दिनों तक नहीं बुक होंगे पार्सल

देश की कई रूटों से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों को आठ से दस सितंबर के दौरान रद्द भी किया गया है। इसके साथ ही आठ से 10 सितंबर तक दिल्ली और उसके आसपास के स्टेशन पर पार्सल की बुकिंग को बंद कर दिया गया है।

दिल्ली, नई दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार और दिल्ली सराय रोहिल्ला के लिए पार्सल बुक नहीं होंगे। यात्रियों को केवल अपने साथ यात्री कोच में सामान ले जाने की अनुमति मिलेगी। दिल्ली तक जाने वाली ट्रेनों के साथ-साथ दिल्ली होकर गुजरने वाली ट्रेनों में भी तीन दिनों तक पार्सल बुक नहीं होंगे।

इन तिथियों में राजधानी समेत अन्‍य ट्रेनों का अतिरिक्‍त ठहराव

  •     आठ व नौ को चलने वाली हावड़ा व सियालदह-नई दिल्ली राजधानी एक्स. गाजियाबाद में रुकेगी।
  •     आठ सितंबर को चलने वाली रांची -नई दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस साहिबाबाद स्टेशन पर रुकेगी।
  •     नौ को चलने वाली रांची व भुवनेश्वर -नई दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस गाजियाबाद में रुकेगी।
  •     आठ को चलने वाली हावड़ा-बाड़मेर एक्सप्रेस दिल्ली शाहदरा में रुकेगी।
  •     आठ सितंबर को चलने वाली हावड़ा-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस व भुवनेश्वर-नई दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस गाजियाबाद में रुकेगी।
  •     आठ सितंबर को चलने वाली सियालदह -अमृतसर जालियांवाला बाग एक्सप्रेस दिल्ली शाहदरा में रुकेगी।
  •     10 को चलने वाली अमृतसर सियालदह जालियांवाला बाग एक्सप्रेस बदली में रुकेगी।