Home छत्तीसगढ़ गादीरास के मिच्ची पारा पोटकेबिन के 55 बच्चे हुए बीमार

गादीरास के मिच्ची पारा पोटकेबिन के 55 बच्चे हुए बीमार

2

सुकमा

गादीरास के मिच्ची पारा में स्थित पोटकेबिन के 55 बच्चे बीमार हो गये हैं, इनमें 44 बच्चों को वायरल फीवर है तो वहीं 4 बच्चे मलेरिया के शिकार हो गए हैं, जबकि 7 बच्चों को खुजली की बीमारी है। कुछ बच्चे उल्टी-दस्त से भी जूझ रहे हैं। सभी बच्चों को अस्पताल ले जाया गया था, यहां इलाज के बाद उन्हें वापस पोटकेबिन लाया गया है।

गादीरास के मिच्ची पारा पोटकेबिन में लगभग 369 बच्चे रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि रक्षाबंधन के बाद बच्चों की तबियत बिगड?े लगे थी। एक दिन पहले करीब 39 बच्चों को गादीरास के अस्पताल लाया गया था। सभी बच्चों की खून जान की गई। जिसमें 4 को मलेरिया 1 को खुजली, 29 को वायरल फीवर और कुछ को उल्टी-दस्त की शिकायत थी। अस्पताल के स्टाफ हड़ताल पर हैं, इसलिए डॉक्टर ने सभी को दवा देकर जिला अस्पताल जाने की सलाह दी थी। वहीं अब 16 अन्य बच्चे बीमार हो गए। इनकों भी अस्पताल लाया गया, इनमें से 6 बच्चों को खुजली और 10 को वायरल फीवर है। फिलहाल सभी बच्चे पोटकेबिन में ही हैं। गादीरास अस्पताल के आरएमओ डॉ. राजेंद्र पांडेय ने बताया कि पोटकेबिन के बच्चे वायरल फीवर और खुजली की बीमारी से जूझ रहे हैं। खाने में ध्यान और साफ-सफाई रखने की सलाह दी गई है।