Home राज्यों से CM हेमंत सोरेन को ED ने तीसरी बार भेजा समन, 9 सितंबर...

CM हेमंत सोरेन को ED ने तीसरी बार भेजा समन, 9 सितंबर को होगी पूछताछ

4

रांची

मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तीसरी बार समन भेजा है। रांची में जमीन घोटाला मामले में अब उनसे 9 सितंबर को पूछताछ होगी। हालांकि, ईडी की तरफ से इसकी आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हो पाई है। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर इस ओर इशारा किया है। मालूम हो कि ईडी  के समन के बावजूद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को  ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय रांची नहीं पहुंचे।   

      अधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि मुख्यमंत्री की ओर से ईडी को पत्र के मध्यम से बताया गया कि मामले को लेकर वह सुप्रीम कोर्ट गये है। हालांकि इस संबंध में ईडी को मुख्यमंत्री की ओर से कोई साक्ष्य नहीं दिया गया है।  इससे पूर्व आज मुख्यमंत्री सचिवालय से पत्र लेकर एक कर्मी गुरुवार को एयरपोर्ट रोड स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के क्षेत्रीय कार्यालय  पहुंचा।  इस पत्र में क्या लिखा है, इस बारे में मुख्यमंत्री सचिवालय कर्मी  सूरज ने मीडिया को कुछ भी बताने से इनकार कर दिया था। साथ ही कहा कि इस बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है।

    उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बीते 19 अगस्त को ईडी ने दूसरा समन भेजा था। ईडी ने मुख्यमंत्री को समन भेजकर 24 अगस्त को ईडी के रांची जोनल ऑफिस में उपस्थित होने को कहा था। इससे पहले ईडी ने मुख्यमंत्री को आठ अगस्त को समन भेजकर 14 अगस्त को उपस्थित होने को कहा था। लेकिन  मुख्यमंत्री ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए थे। उन्होंने ईडी को पत्र लिखकर कहा था कि समन वापस लें, मैं कानूनी सलाह ले रहा हूं। कानूनी प्रक्रिया के तहत ईडी से निपटेंगे। मुख्यमंत्री ने लिखा था कि आपका इस मामले में किया गया समन गैर कानूनी है। वे कानूनी सलाह लेकर ही आगे बढ़ेंगे।