Home राज्यों से सीयूईटी से इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के 29 कोर्सों में भी दाखिले

सीयूईटी से इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के 29 कोर्सों में भी दाखिले

1

नईदिल्ली

आईपी यूनिवर्सिटी 29 कोर्सों में कॉमन एंट्रेस टेस्ट (सीईटी) की मेरिट समाप्त होने के बाद सीयूईटी स्कोर से भी दाखिले देगी। यूनिवर्सिटी 4 सितंबर से इन प्रोग्राम में दाखिले के लिए आनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करेगी। आईपीयू ने पहले ही यह स्पष्ट कर दिया था कि यदि सीईटी के तहत दाखिला वाले कोर्स में सीटें रिक्त रह जाती हैं तो उन छात्रों को भी मौका दिया जाएगा, जिन्होंने सीयूईटी की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की है।

आवेदक को एक कोर्स में आवेदन के लिए 2,500 रुपये शुल्क देना होगा। यूनिवर्सिटी ने इस अकादमिक सत्र के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू करने के समय यह स्पष्ट कर दिया था कि सीयूईटी स्कोर को सीईटी के बाद दूसरी प्राथमिकता दी जाएगी। विस्तृत जानकारी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट
https://ipu.admissions.nic.in और https://ipu.ac.in पर उपलब्ध है।

इन कोर्सों में ले सकते हैं दाखिला:
बीसीए
बीएससी (योग)
मास्टर ऑफ साइंस (बायोडायवर्सिटी एंड कंसर्वेसन)
मास्टर ऑफ साइंस (एनआरएम)
बीबीए
बीए (जेएमसी)
बीएचएमसीटी
बी फ़ार्मा
एमएससी (योग)

बीकॉम(ऑनर्स)
एमटेक ( सीएससी) रेगुलर

एम टेक (आईटी) रेगुलर
बीए (इंग्लिश)(ऑनर्स) तीन वर्षीय प्रोग्राम एफिलियेटेड संस्थानों में

एमटेक (ईसीई) रेगुलर
बीए (इकनॉमिक्स) (ऑनर्स)

बीटेक (बायोटेक)
एमए (मास कम्यूनिकेशन)

बीए (अंग्रेजी) चार वर्षीय प्रोग्राम सिर्फ कैंपस में
एमसीए/एमसीए( एस ई)

एमएससी( इन्वायरॉन्मेंट मैनज्मेंट)
एमएड

एमपीटी
एमए(अंग्रेज़ी)

बीएड
पैरा- मेडिकल प्रोग्राम

बीएससी (एमआईटी)
बीएससी (एमटीआर)

एमए ( अर्थशास्त्र)
एमटेक (वीएलएसआई डिजाइन) रेगुलर