Home राजनीति रविवार से शुरू हो रही जनआशीर्वाद यात्रा, आज पांच रथ अंचल के...

रविवार से शुरू हो रही जनआशीर्वाद यात्रा, आज पांच रथ अंचल के लिए रवाना

1

भोपाल

रविवार से शुरू हो रही भाजपा की जनआशीर्वाद यात्रा के लिए आज पांच रथ अलग-अलग अंचल के लिए रवाना किए गए। रथ को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव सहित अन्य नेताओं ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर ने इस मौके पर कहा कि बीजेपी हर चुनाव के पहले जन आशीर्वाद यात्रा निकालती है। जन आशीर्वाद यात्रा निकालने का दम भाजपा में ही है क्योंकि भाजपा ही गरीबों की कल्याण और विकास के काम करती है। केंद्र और राज्य सरकार ने गरीबों कल्याण में कोई कमी नहीं रखी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा में जनता का प्रचंड समर्थन मिलेगा और भाजपा की सरकार प्रचंड बहुमत के साथ बनेगी। इसके बाद सभी रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

कल से शुरू होंगी यात्राएं
3 सितंबर को चित्रकूट से शुरू होने वाली पहली जनआशीर्वाद यात्रा की शुरूआत बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे।
4 सितंबर को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह नीमच से यात्रा की शुरूआत करेंगे।
5 सितंबर को अमित शाह दो स्थानों से जनआशीर्वाद यात्राओं की शुरूआत करेंगे। 5 सितंबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मंडला और श्योपुर से जन आशीर्वाद यात्रा को रवाना करेंगे।
6 सितंबर को भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी खंडवा से जन आशीर्वाद यात्रा रवाना करेंगे।