सिमडेगा
सिमडेगा जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर बड़ी घटना को अंजाम दिया है। बानो थाना क्षेत्र के कानारोआ रेलवे स्टेशन में रेल खंड के दोहरीकरण कार्य में लगे पोकलेन को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया। जिससे पोकलेन जल गया। बताया गया कि देर रात पहुंचे अपराधियों ने खड़े पोकलेन मशीन में आग लगा दी।
पीएलएफआई के नाम का पर्चा
इसके बाद नक्सलियों ने पीएलएफआई के नाम का पर्चा फेंककर घटना की जिम्मेवारी ली है। पर्चा में लिखा है कि संगठन से संपर्क किए बगैर कार्य किए जाने पर फौजी कारवाई की जाएगी। इधर घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है। सूत्र बताते हैं कि यह पूरी घटना लेवी से जुड़ी है। इस रास्ते पर कार्य करने के लिए नक्सली लेवी चाहते हैं।
क्या लिखा है पर्चे में
पर्जे में साफ लिखा है कि सभी कंपनी और ठेकेदार को सूचित किया जा रहा है कि संगठन से बगैर संपर्क किए आगे काम ना करें वरना फौजी कार्रवाई की जायेगी। पोकलेन मशीन में पूरी तरह आग लगा दी गयी है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत कायम है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने छानबीन शुरू की है। गांव के कुछ लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।