Home मध्यप्रदेश विपिन माहेश्वरी बने स्पेशल डीजी

विपिन माहेश्वरी बने स्पेशल डीजी

6

भोपाल

स्पेशल डीजी एसडब्ल्यू नकवी के रिटायर होने के बाद आज विपिन माहेश्वरी को स्पेशल डीजी के पद पर पदोन्नत कर दिया गया है। वर्ष 1990 बैच के आईपीएस अफसर विपिन माहेश्वरी एसटीएफ के स्पेशल डीजी बनाए गए हैं। अभी वे यहीं पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के पद पर पदस्थ थे। इसके साथ ही उन्हें दूरसंचार का भी उन्हें अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। नकवी के साथ ही एडीजी प्रशासन डी श्रीनिवास राव भी सेवानिवृत्त हुए हैं, लेकिन उन की जगह पर अभी तक किसी अन्य अफसर की पदस्थ नहीं किया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि एडीजी प्रशासन के पद पर भी जल्द ही किसी अन्य अफसर को पदस्थ किया जाएगा। एडीजी पवन श्रीवास्तव, एडीजी कल्याण विजय कटारिया, एडीजी प्रबंध आलोक रंजन के नाम इस पद के लिए चर्चा में हैं।

30 नवंबर को होंगे रिटायर
गौरतलब है कि 1990 बैच के माहेश्वरी तीन माह बाद रिटायर होने जा रहे हैं। इस बैच के अगले अफसर की पदोन्नति अब विपिन माहेश्वरी के नवम्बर में रिटायर होने के बाद हो सकती है। उनके रिटायर होने पर एडीजी शिकायत एवं ओएसडी गृह मंत्री अशोक अवस्थी स्पेशल डीजी बन सकते हैं।