Home राज्यों से उत्तर प्रदेश पूर्वांचल को-आपरेटिव बैंक से लेनदेन पर आरबीआई की रोक, रकम नहीं निकाल...

पूर्वांचल को-आपरेटिव बैंक से लेनदेन पर आरबीआई की रोक, रकम नहीं निकाल सकते खाताधारक

3

 गाजीपुर

गाजीपुर में पूर्वांचल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड से लेनदेन पर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने रोक लगा दी है। बैंक के ऋण वितरण समेत अन्य वित्तीय कार्यों की जांच शुरू कर दी गई है। बैंक बंद होने की सूचना मिलने के बाद खाताधारकों ने मंगलवार को जमकर हंगामा किया। हंगामे की सूचना मिलने पर कोतवाल टीबी सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझाकर शांत कराया। खाताधारकों ने बताया कि एक महीने से वे धनराशि नहीं निकाल पा रहे थे। कर्मचारी बहाना बनाकर उन्हें लौटा देते थे।

सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक (सहकारिता) अंसल कुमार ने बताया कि पूर्वांचल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड से लेनदेन में अनियमितता की शिकायत मिली थी। शिकायतकर्ताओं ने पूर्वांचल को-ऑपरेटिव बैंक से गलत ढंग से ऋण देने का आरोप लगाया था। शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच कराई गई। जांच में पूर्वांचल को-ऑपरेटिव बैंक से गलत ढंग से ऋण देने की पुष्टि हुई। इस संबंध में रिपोर्ट भेज दी गई थी।