Home शिक्षा सीए की परीक्षा में हुए अहम बदलाव, सीपीटी और सीए फाइनल सहित...

सीए की परीक्षा में हुए अहम बदलाव, सीपीटी और सीए फाइनल सहित सभी परीक्षाओं में बैठने वाले छात्र होंगे नए नियम के दायरे मे

328

चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की परीक्षा में अहम बदलाव किए हैं। पहली बार सीए परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। सवाल सही होने पर सौ फीसदी अंक दिए जाएंगे। ये सभी बदलाव मई में होने जा रही परीक्षा में लागू होंगे। सीपीटी और सीए फाइनल सहित सभी परीक्षाओं में बैठने वाले छात्र नए नियम के दायरे में होंगे। मई से 30 फीसदी अंकों के लिए बहुविकल्पीय प्रश्न प्रश्न आएंगे। ये नए और पुराने सिलेबस दोनों पर लागू होगा। प्रश्नपत्र को दो हिस्सों में बांट दिया है। पहला-मल्टीपल च्वाइस, जो 30 अंकों का होगा। दूसरा- दीर्घउत्तरीय प्रश्नों का होगा। मल्टीपल च्वाइस पेपर में ओएमआर शीट दी जाएगी। गोले को पेंसिल से भरना होगा। दो से पांच परीक्षा होगी। अभी तक पौने दो बजे पेपर दिया जाता है। रीडिंग टाइम 15 मिनट है। प्रश्नपत्र 1.45 पर और उत्तरकापी 2 बजे दी जाएगी। सवा दो बजे के बाद प्रवेश नहीं होगा। परीक्षा शाम पांच बजे खत्म होगी। पहले पेपर जमा करने पर बाहर निकलने की अनुमति मिल जाती थी। अब पेपर पहले भी खत्म कर लीजिए तो भी पांच बजे ही बाहर निकल पाएंगे। ओएमआर शीट और आंसर शीट एक साथ जमा करना होगा। अलग-अलग जमा करना अमान्य होगा। मल्टीपल च्वाइस शीट में सभी सवालों को हल करना होगा। सभी सवाल नॉलेज बेस या एप्लीकेशन बेस होंगे। मल्टीपल च्वाइस पेपर में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। मल्टीपल च्वाइस बुकलेट कई हिस्सों में हो सकती है। ओएमआर शीट में गोला भरने के बाद रबर से बिगाड़ कर नए उत्तर पर निशान लगा सकते हैं। ओएमआर शीट में पेंसिल और रबर का आदान-प्रदान कतई नहीं होगा। ऐसा करने पर परीक्षा से बाहर कर दिया जाएगा। ओएमआर शीट खाली छोड़ दी या एक से ज्यादा गोले भरने पर खारिज कर दिया जाएगा। किसी भी हिस्से को किसी भी क्रमांक में लिखा जा सकता है। ओएमआर शीट के ऊपर परीक्षार्थी को रोल नंबर लिखने की जरूरत नहीं है। दिव्यांग परीक्षार्थी को अतिरिक्त समय दिया जाएगा। इसके लिए पहले से सीए संस्थान को सूचना देना होगी। ओएमआर शीट केवल इंग्लिश में आएगी। चाहे परीक्षार्थी हिन्दी मीडियम का ही क्यों न हो।