Home छत्तीसगढ़ CG में बारिश पर ब्रेक से बढ़ा तापमान, बस्तर में हो सकती...

CG में बारिश पर ब्रेक से बढ़ा तापमान, बस्तर में हो सकती है बरसात

2

रायपुर
छत्तीसगढ़ में कुछ दिनों तक बरसने के बाद बारिश फिर थम गई है। तेज धूप के कारण प्रदेश में पारा चढ़ने लगा है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक देश में कहीं भी ऐसा सिस्टम नहीं है, जो अगले दो-तीन दिन तक अच्छी बारिश ला सके। इस वजह से मानसून ब्रेक के हालात बन गए हैं।

बारिश नहीं होने से तापमान लगातार बढ़ रहा है और नमी तेजी से घट रही है। गर्मी और उमस ने एक बार फिर लोगों को परेशान करने लगी है। मौसम का यह हाल मंगलवार को भी बना रहेगा हांलाकि बस्तर संभाग में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश की संभावना जताई गई है लेकिन बाकी जगहों पर तापमान में विशेष बदलाव के आसार नहीं हैं।