Home मध्यप्रदेश प्रदेश में बारिश का दौर रुका, 20 शहरों में पारा 30 डिग्री...

प्रदेश में बारिश का दौर रुका, 20 शहरों में पारा 30 डिग्री पार

7

भोपाल

मध्यप्रदेश में मानसून ब्रेक होने से बारिश थम गई है। दिन में गर्मी और उमस बढ़ गई है। सोमवार को ग्वालियर में तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि 20 शहरों में टेम्प्रेचर 30 डिग्री पार रहा। अगले 4 दिन ऐसा ही मौसम बना रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों ने 1-2 सितंबर तक प्रदेश में कहीं भी तेज बारिश होने का अनुमान नहीं जताया है।

पिछले चार दिन से प्रदेश में मानसून ब्रेक है, जो अगले 3 से 4 दिन और रहेगा। इसके बाद जबलपुर-शहडोल संभाग के जिलों में एक्टिविटी होगी, जो मध्यम से भारी बारिश कराएगी। इसके साथ ही मानसून ब्रेक खत्म हो जाएगा। बता दें कि सीजन में दूसरी बार मानसून ब्रेक हुआ है। इससे पहले 5 से 17 अगस्त तक मानसून ब्रेक रहा था।

अभी बारिश का कोई सिस्टम नहीं

IMD भोपाल के सीनियर वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि अभी प्रदेश में कोई मानसूनी सिस्टम एक्टिव नहीं है। इससे प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क है। हालांकि, कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो रही है। 1-2 सितंबर को जबलपुर-शहडोल संभाग में कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है।

24 घंटे में कैसा रहा मौसम

प्रदेश में कहीं भी बारिश नहीं हुई। इस कारण गर्मी का असर ज्यादा रहा। ग्वालियर में तापमान 34.8 डिग्री तक पहुंच गया। भोपाल, गुना, नर्मदापुरम, खंडवा, खरगोन, रायसेन, रतलाम, शिवपुरी, उज्जैन, दमोह, जबलपुर, खजुराहो, मंडला, नरसिंहपुर, नौगांव, रीवा, सतना, सीधी, टीकमगढ़, उमरिया और मलाजखंड में भी पारा 30 डिग्री या इससे अधिक ही रहा।