भोपाल
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने उपनगर ग्वालियर में वार्ड क्रमांक 36 में 65 लाख रूपये से अधिक के विकास कार्यों का भूमि-पूजन किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास की जो श्रृंखला चल रही है, उसे थमने नहीं दिया जायेगा। उपनगर ग्वालियर में विकास के बड़े-बड़े आयाम स्थापित हो रहे हैं। आमजन को शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, रोड़ एव सीवर जैसी मूलभूत सुविधायें मिले तथा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो, इसके लिये सरकार प्रतिबद्ध है।
ऊर्जा मंत्री तोमर द्वारा वार्ड 36 में जिन विकास कार्यों का भूमि पूजन किया उनमें गेंडे वाली सडक पुलिया चौकी के पीछे प्रवेश द्वार, वाल्मीकि मंदिर से संतोषी माता मंदिर एवं मनीषा किराना स्टोर तक सीसी सडक एवं नाली निर्माण कार्य, कबीर आश्रम के पीछे मंदिर के पास सामुदायिक भवन एवं कबीर आश्रम से सीसी रोड और नाली निर्माण कार्य, बकरा मंडी नाला पटाव कार्य, गेंडे वाली सडक से नहर पट्टर एवं राहुल शाक्य एवं शासकीय प्राथमिक विद्यालय के पास सीसी निर्माण कार्य, सिकरवारी मोहल्ला में सामुदायिक भवन निर्माण एवं सीसी रोड निर्माण कार्य, सूबे की पायगा की सभी गलियों में सीसी रोड तथा नाली निर्माण कार्य, गेडें वाली सडक कमेटी हॉल के सामने सामुदायिक भवन निर्माण कार्य एवं गेंडे वाली सडक पीएचआई ऑफिस के सामने प्रवेश द्वार के निर्माण कार्य का भूमि पूजन शामिल हैं।