Home राज्यों से राजस्थान सीएम अशोक गहलोत का पीएम पर पलटवार, कहा- पीएम मोदी को राजनीति...

सीएम अशोक गहलोत का पीएम पर पलटवार, कहा- पीएम मोदी को राजनीति का कम अनुभव है

138

सीएम अशोक गहलोत ने पीएम नरेन्द्र मोदी की ओर से जोधपुर में दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कौन पिता अपने बेटे के लिए नहीं दौड़ता है। हर पिता बेटे के लिए दौड़ता है। मैं गलियों में घूम रहा हूं तो पीएम को क्या तकलीफ है? सीएम गहलोत ने मोदी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम ने उन पर बार-बार दिल्ली पर जाने का आरोप लगाया है। इसका मतलब पीएम उनकी जासूसी करवा रहे हैं। सीएम गहलोत ने जोधपुर में बुधवार को प्रेसवार्ता कर पीएम नरेन्द्र मोदी को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि पीएम कहते हैं कि पाकिस्तान की हेकड़ी निकल गई, लेकिन पाकिस्तान पर कोई फर्क नहीं दिखाई दे रहा है। वो लगातार हमले करता जा रहा है। गहलोत ने कहा पीएम को 20 साल हुए हैं राजनीति में आए हुए और उन्हें 40 साल हो गए राजनीति करते हुए। पीएम को राजनीति का अनुभव कम है। पीएम सिर्फ आरएसएस व बीजेपी के पीएम बने हुए हैं। वे देश के पीएम दिखाई नहीं देते हैं। पीएम ने 5 साल घमंड में निकाल दिए। पीएम मुद्दों और राहुल गांधी के सवालों का जवाब नहीं दे रहे, गहलोत ने आरोप लगाया कि पीएम एनएसएसओ की रिपोर्ट पर नहीं बोलते। 40 बरसों में सबसे ज्यादा बेरोजगार बढ़े हैं। पीएम चुनाव जीतने के लिए अपना स्तर गिरा रहे हैं। वे किसानों से झूठ बोल रहे हैं। किसानों की कर्ज माफी पर पीएम को जानकारी नहीं है। हमने किसानों का कर्ज माफ किया है। गहलोत ने कहा कि पीएम मुद्दों और राहुल गांधी के सवालों का जवाब नहीं दे रहे हैं। देश में हालात खराब होते जा रहे हैं। देश की न्यायपालिका की हालत भी ठीक नहीं है। पीएम चुनावी सभा में व्यक्तिगत आरोप लगा रहे हैं। उल्लेखनीय है जोधपुर से कांग्रेस ने इस सीएम अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत को चुनाव मैदान में उतारा है। उनके सामने संघ के करीबी माने जाने वाले केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री गजेन्द्र सिंह बीजेपी से प्रत्याशी हैं। सोमवार को पीएम मोदी ने चुनावी सभा में मुख्यमंत्री गहलोत पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि यहां तो वंशवाद खुलकर है। मुख्यमंत्री इज्जत बचाने के लिए गली-गली घूम रहे हैं। उन्हें कांग्रेस नहीं, अपने बेटे की ज्यादा चिंता है।