नई दिल्ली
एशिया कप से पहले पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए एकदिवसीय सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ किया। एशिया कप का आयोजन 30 अगस्त से श्रीलंका और पाकिस्तान में होगा। बाबर आजम के नेतृत्व में इस श्रृंखला में 3-0 की जीत के बाद पाकिस्तान ने आईसीसी एकदिवसीय रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर पहला स्थान हासिल कर लिया है। अब पाकिस्तान की टीम एशिया कप खेलने के लिए अपने घर लौट चुकी है और पहला मैच नेपाल के खिलाफ 30 अगस्त को खेलेगी। एशिया कप से पहले पाकिस्तान के बल्लेबाज आबिद अली ने बाबर आजम की बल्लेबाजी को लेकर अजीबोगरीब बयान दिया है, जिसे सुनकर फैंस भी हैरान हैं।
पाकिस्तान के बल्लेबाज आबिद अली का मानना है कि बाबर आजम की आलोचना होनी चाहिए, इससे उन्हें मैदान पर अच्छा करने में मदद मिलती है। एशिया कप 2022 के बाद से पाकिस्तान के कप्तान का सभी फॉर्मेट में औसत 40 से कम हो गया है। आईसीसी टी20 विश्व कप में वह सात मैच में 124 रन ही बना सके थे। हालांकि बाबर का हाल में प्रदर्शन बेहतर रहा है। उन्होंने 11 वनडे मैच में एक शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं।
आबिद अली ने क्रिकेट पाकिस्तान से कहा, ''यह अच्छा है, बाबर की आलोचना होनी चाहिए। जब उनकी आलोचना होती है, तो वह बिना रुके रन बनाता है। बाबर ने मेरे साथ खेला है। वह मेरा जूनियर भी है। अब वह वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी है। पाकिस्तान को एक ऐसा सितारा मिला है, जिसे शब्दों में बयां नहीं कर सकते। उनकी (बाबर) बल्लेबाजी कौशल- उसको खेलते हुए देखना हमेशा मजेदार होता है।''
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का मानना है कि अफगानिस्तान के खिलाफ एक दिवसीय श्रृंखला में 3-0 से मिली एकतरफा जीत टीम को प्रेरित करने के साथ बुधवार से शुरू हो रहे एशिया कप से पहले जरूरी लय प्रदान करेगी। उन्होंने कहा, ''अफगानिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करना आसान नहीं था। सबको पता है कि वो स्पिन गेंदबाजी की अनुकूल स्थितियों में वे शानदार प्रदर्शन करते हैं। इस श्रृंखला से मिली लय एशिया कप के दौरान हमें आत्मविश्वास प्रदान करेगी। हमें उम्मीद है कि हम अपने प्रशंसकों को शानदार खेल दिखाएंगे।''