रांची
कोयला कर्मचारियों को राष्ट्रीय कोयला वेतन समझौता-11 के तहत 23 महीने का बकाया एरियर सितंबर में मिलेगा। अक्तूबर में बोनस का भुगतान भी किया जाएगा। यानी कोयला कर्मियों की अगले दो माह में बल्ले-बल्ले होने वाली है। एरियर मद में कोयला कर्मियों को दो लाख रुपए से सात लाख रुपए तक मिलेंगे, वहीं बोनस मद में कम से कम 80 हजार रुपए भुगतान तय माना जा रहा है।
एरिया का भुगतान सितंबर माह के पहले सप्ताह में ही वेतन के साथ हो जाएगा। बोनस का भुगतान दुर्गा पूजा के ठीक पहले होगा। कोल इंडिया लिमिटेड के महाप्रबंधक (एमपी एंड आईआर) ने पहले ही सभी अनुषंगी कंपनियों को एरियर भुगतान का आदेश जारी कर दिया है। अब एरियर शीट को ईआरपी पर डाउनलोड भी कर दिया गया है।
यानी भुगतान की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। 23 माह के एरियर का एकमुश्त भुगतान होगा। बोनस के मुद्दे पर अक्तूबर में वार्ता होने की उम्मीद है। वर्ष 2022 में कोयला कर्मचारियों को 76,500 रुपए बोनस (परफार्मेंस लिंक रिवार्ड) मिला था। इस बार कम से कम 80 हजार रुपए बोनस मिलने की उम्मीद व्यक्त की जा रही है।
एरियर और बोनस से लगभग देशभर के 2.38 लाख कोयला कर्मचारी लाभान्वित होंगे। सबसे ज्यादा लगभग 80 हजार कोयला कर्मचारी झारखंड में हैं। झारखंड में बीसीसीएल, सीसीएल और ईसीएल के तीन एरिया तथा सीएमपीडीआईएल के कर्मी लाभान्वित होंगे।
किस वर्ष कितना बोनस मिला
वर्ष बोनस
2011 21,000 रुपए
2012 26,000 रुपए
2013 31,500 रुपए
2014 40,000 रुपए
2015 48,500 रुपए
2016 54,000 रुपए
2017 57,000 रुपए
2018 60,500 रुपए
2019 64,700 रुपए
2020 68,500 रुपए
2021 72,500 रुपए
2022 76,500 रुपए