Home मध्यप्रदेश ओलंपियाड परीक्षा हुआ संपन्न

ओलंपियाड परीक्षा हुआ संपन्न

4

मंडला

ओलंपियाड परीक्षा संपन्न  25/8/2023 को विकासखंड निवास के पांच परीक्षा के दो में ओलंपियाड परीक्षा आयोजित की गई, ओलंपियाड परीक्षा में कक्षा 2 से लेकर आठवीं तक के विद्यार्थी सम्मिलित हुए ओलंपियाड परीक्षा के लिए कुल 1671 विद्यार्थी पंजीकृत हुए थे जिसमें से 1571 आज परीक्षा में सम्मिलित हुए ओएमआर शीट पर कक्षा 2 से लेकर कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों ने परीक्षा दी राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के द्वारा यह परीक्षा उसे कराई गई थी आज की परीक्षा में चयनित विद्यार्थी जिला स्तर की परीक्षा में सम्मिलित होंगे और जिला के बाद इन्हें राज्य एवं राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे जो ओएमआर शीट में परीक्षा दे रहे हैं उनके लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है 

सुनील दुबे BRCC निवास द्वारा बतलाया गया कि पांच परीक्षा के दो में पिपरिया निवास हाथी तारा मनेरी एवं आमगांव में यह परीक्षा आयोजित हुई जिसमें से सर्वाधिक 95% विद्यार्थी आमगांव में परीक्षा में सम्मिलित हुए तथा निवास हाथी तारा मनेरी में 94% वहीं पिपरिया परीक्षा केंद्र में 91% परीक्षा  सम्मिलित हुए सभी जन शिक्षा केंद्र प्रभारी  एवं जन शिक्षकों के साथ-साथ शिक्षकों ने भी परीक्षा संपन्न कराने में अपना सहयोग प्रदान किया।