मौके पर बीएलओ से ली अद्यतन जानकारी, कहा कोई भी पात्र का नाम मतदाता सूची से छूटे न
दिव्यांग मतदाताओं के फार्म 8 भरकर ईआरओ नेट में ऑनलाईन करने के दिए निर्देश
मतदाता सूची में नाम जोड़ने और हटाने में दस्तावेजीकरण के दिए निर्देश
अनूपपुर
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा नोडल अधिकारी (ए.एम.एफ.) तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने जिले के अनूपपुर एवं पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केन्द्रों का सघन निरीक्षण किया। इस दौरान संबंधित अनुभागों के अनुविभागीय दण्डाधिकारी सहित सर्व संबंधित अमला उपस्थित था। उन्होंने शा. माध्यमिक शाला तिपानटोला, शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. जैतहरी, शा. प्राथमिक विद्यालय गोबरी, शा. उ.मा.वि. गौरेला, ग्राम पंचायत बैहार, शा. प्राथमिक विद्यालय खुरसा, शा. प्राथमिक विद्यालय धरमदास में बनाए गए मतदान केन्द्रों का अवलोकन कर बुनियादी आवश्यकताओं का जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ ने मतदान केन्द्रों के बीएलओ से नए मतदाताओं के नाम जोड़ने, पीडब्ल्यूडी (दिव्यांग) मतदाताओं के फ्लैगिंग व फार्म 8 भरवाकर ईआरओ नेट में ऑनलाईन किए जाने तथा मृत मतदाताओं के नाम मृत्यु प्रमाण पत्र संलग्न करते हुए मतदाता सूची से हटाने की कार्यवाही के संबंध में जानकारी ली गई। उन्होंने मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के संबंध में की जाने वाली कार्यवाहियों के संबंध में विस्तार से बीएलओ से जानकारी ली। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत नाम जोड़ने, हटाने के कार्य के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने बीएलओ को निर्देशित किया कि कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता सूची में नाम जुड़वाने से वंचित न रहें। यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि गांव में नव वधुओं की जानकारी लेकर उनसे सम्पर्क कर नाम मतदाता सूची में जोड़े जांए तथा जिन युवतियों का विवाह अन्य ग्राम में हो गया है उनका नाम मतदाता सूची से विलोपित करने की कार्यवाही की जाए। उन्होंने इस कार्य में ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, जीआरएस को बीएलओ को सहयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बीएलओ को दस्तावेजीकरण आवश्यक रूप से करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने ग्राम पंचायत के सचिवों को मृत मतदाताओं के मृत्यु प्रमाण पत्र बीएलओ को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।