Home राजनीति कमलनाथ अब छिंदवाड़ा नहीं पांढुर्णा के होंगे निवासी…बदलेगा पता

कमलनाथ अब छिंदवाड़ा नहीं पांढुर्णा के होंगे निवासी…बदलेगा पता

4

भोपाल

मध्यप्रदेश में 55वें जिले के तौर पर पांढुर्णा को आकार में लाने के लिए छिंदवाड़ा के तीन हिस्सों को मिलाकर इसे बनाया जाएगा। नए जिले के अस्तित्व में आने से कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ का पता बदल जाएगा। छिंदवाड़ा से कमलनाथ की पहचान जुड़ी हुई थी। मगर अब उनका निवास पांढुर्णा में आ जाएगा। नवीन जिले में पांढुर्णा में सौंसर तहसील और नांदनवाड़ी उप तहसील को मिलाया जाएगा। इससे कमलनाथ के घर का पता शिकारपुर नए जिले का हिस्सा बन जाएगा। कमलनाथ का घर छिंदवाड़ा जिले के शिकारपुर में है।

शिकारपुर सौंसर जिले में आता है। लेकिन अब सौंसर को पांढुर्णा जिले में आएगा। जिस कारण से कमलनाथ का पता बदल जाएगा। गौरतलब है कि कमलनाथ का विधानसभा क्षेत्र भी सौंसर ही है, जहां उन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ कर जीत हासिल की है। इससे पहले वे छिंदवाड़ा से लंबे समय तक लोकसभा में सांसद रहे हैं। कमलनाथ ने अपने 15 महीने के मुख्यमंत्री कार्यकाल में तीन नए जिले बनाने की घोषणा की थी, जिसमें मैहर, चांचौड़ा और नागदा शामिल थे। लेकिन वे इन्हें जिला नहीं बना पाए। शिवराज सिंह चौहान ने नागदा को जिला बनाया।