Home राज्यों से राजस्थान सीएम गहलोत ने सोजत पाली में कांग्रेस प्रत्याशी बद्रीराम जाखड़ जी के...

सीएम गहलोत ने सोजत पाली में कांग्रेस प्रत्याशी बद्रीराम जाखड़ जी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया

264

सीएम गहलोत ने सोजत पाली में कांग्रेस प्रत्याशी बद्रीराम जाखड़ जी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि-मैं आपको अपील करूँगा की बद्रीराम जाखड़ आपके अपने है, किसानो के मसीहा है, 24 घंटे काम करने वाला आदमी है और मैंने देखा है की शादी में ब्याह में, मरण में, सुख में, दु:ख में हमेशा शरीक होते है इनकी पहचान यही बन गई है पूरे पाली और जोधपुर जिले के अंदर और सेवा में कोई कमी रखते है नहीं अभी आपके सामने वादा किया था कि आप निश्चिंत रहे मैं कोई कमी नहीं रखूँगा आपके विकास के लिए और मैं फिर बैठा हूँ जयपुर के अंदर निश्चित रहो आप लोग, कड़ी से कड़ी जोड़ो दुर्भाग्य से हम यहां पर चुनाव जीत नहीं पाए वर्ना और कड़ी जुड़ जाती आपकी जयपुर तक आप कड़ी जोड़ो दिल्ली वाली और जो काम आपके होंगे चाहे हम लोग कम जीते है या ज्यादा जीते है, उसको भूल जाओ पूरे पाली का विकास चुनाव के बाद में मुख्यमंत्री हो या चाहे प्रधानमंत्री हो वो खाली एक पार्टी का नहीं होता है वो सबका होता है और हमारी ड्यूटी है हमारे यहां के नेता है, कार्यकर्ता है जो भी योजना बना कर लाएंगे चाहे जवाई के पानी की बात हो, काफी काम हुआ भी है कुछ काम बाकी है, इंदिरा गांधी कैनाल लिफ्ट की बात हो पाली तक पानी पहले मैंने पहुँचाया भी था आगे भी कोई कमी नहीं रखेंगे जो आपकी पाली जिले की योजनाए होगी सबको करने का प्रयास करेंगे, मोदीजी असत्य क्यों बोलते है, कहते है की कांग्रेस तो चिल्लाती थी की पाकिस्तान के पास परमाणु बम है, मोदीजी आपको पता नहीं है पहले पाकिस्तान ने नहीं बल्कि पहले हिंदुस्तान ने परमाणु बम का परीक्षण किया है, दुनिया को आप क्यों मूर्ख बनाते हो?मेरी उम्र और मोदीजी की उम्र लगभग बराबर है कुछ महीनों का ही फर्क होगा मैं और मोदीजी सिर्फ चार साल के थे जब पहली बार 1954 में अटॉमिक एनर्जी की संस्था बनाई पंडित नेहरू ने आजादी के बाद में उस समय हम लगभग चार चार साल के थे, उस वक्त में स्थापना कर दी थी और तब से लगातार रिसर्च करते-करते हमारे देश ने 1974 के अंदर इंदिरा गांधी के जमाने में पोकरण के अंदर पहला भूमिगत परीक्षण किया अटॉमिक पॉवर का देश के अंदर, दुनिया चकित रह गई की कब यहां यह शक्ति बन गई पता ही नहीं पड़ा हम लोगो को। मैं पार्लियामेंट के अंदर था वाजपेयी जी के वक्त में जब विस्फोट हुआ दूसरा किया हिंदुस्तान ने दूसरे दिन विस्फोट कर दिया पाकिस्तान ने और ये बोलते है की कांग्रेस चिल्लाती थी की पाकिस्तान के पास तो बम है, इतना असत्य क्यों बोलते हो आप प्रधानमंत्री हो हम आपकी इज्जत करते है, प्रधानमंत्री पद की इज्जत करते है। प्रधानमंत्री हो या मुख्यमंत्री हो शपथ लेने के बाद में वो एक पार्टी का नहीं रहता है वो पूरे देश और प्रदेश का होता है उसके मुंह से जो बाते निकले वो बातें आम जनता के दिल को छूनेवाली होनी चाहिए।