Home राज्यों से उत्तर प्रदेश शाम को स्कूल खोलने के आदेश से शिक्षक नाराज, पत्र देकर जताया...

शाम को स्कूल खोलने के आदेश से शिक्षक नाराज, पत्र देकर जताया विरोध

5

नई दिल्ली
चंद्रयान तीन की चंद्रमा पर लैंडिंग का स्कूलों में लाइव प्रसारण दिखाने का आदेश दिया गया है। शाम 5.15 बजे से 6.15 बजे तक यह प्रसारण होना है। बरेली में देर शाम के प्रसारण के लिए स्कूल खोलने का शिक्षक संघों ने जोरदार विरोध किया है। राज्य स्तर पर उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ ने स्कूल महानिदेशक को पत्र भेज कर विरोध जताया है। स्थानीय स्तर पर भी शिक्षक नेता दबी जुबान में इस आदेश का विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि बेसिक स्कूल सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक और माध्यमिक स्कूल 7.20 बजे से 12.30 बजे तक संचालित हो रहे हैं।

कहा गया है कि जो विद्यार्थी सुबह स्कूल में उपस्थित होंगे उन्हें शाम को 6.15 बजे तक किसी भी परिस्थिति में रोक पाना संभव नहीं है। दूरदराज के स्कूलों में लाइव प्रसारण की सुविधाएं भी नहीं हैं। इससे पूर्व 29 जुलाई को मोहर्रम के अवकाश और 13 अगस्त को रविवार के दिन भी आयोजन विशेष के लिए स्कूल खोलने के निर्देश दिए गए थे। अवकाश की अवधि में विद्यालयों को खोलना किसी भी प्रकार से न्यायोचित नहीं है। इसके बदले कोई प्रतिकर अवकाश भी स्वीकृत नहीं किया जाता है। इससे शिक्षकों में रोष है। शिक्षकों ने मांग की है कि अवकाश की अवधि में इस प्रकार से विद्यालय न खोले जाएं और विद्यालय कार्य अवधि में ही इस प्रकार के कार्यक्रम संचालित किए जाएं।

गौरतलब हो कि यूपी में आज शाम को एक घंटे के लिए स्‍कूल खुलेंगे। इस दौरान चन्द्रयान-3 की लैंडिंग को प्रदेश के स्कूली बच्चे टीवी या यूट्यूब चैनल पर सीधे प्रसारण के माध्यम से देखेंगे। केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से मिले निर्देश के बाद योगी आदित्‍यनाथ सरकार ने इसके लिए स्कूलों को व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। निर्देश दिए गए हैं कि वे विद्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों से छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के साथ शाम 5.15 बजे से 6.15 बजे तक विशेष सभा करायें।