बेगूसराय
बेगूसराय के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कैलाशपुर मोहल्ले में शनिवार की सरेशाम पार्किंग विवाद को लेकर बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। जबकि गोलीबारी की घटना में पिता-पुत्र जख्मी हो गए। मृतक कैलाशपुर निवासी राम नाथ यादव का 32 वर्षीय पुत्र विकास यादव था। जख्मियों में 65 वर्षीय बैजू यादव व उनका पुत्र 30 वर्षीय संजीव यादव शामिल है। दोनों घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
पार्किंग विवाद में फायरिंग, एक की मौत
ताबड़तोड़ गोलीबारी की घटना में युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक व जख्मी बुजुर्ग रिश्ते में चाचा-भतीजा है। परिजन शव के साथ सदर अस्पताल में विलाप कर रहे हैं । पुलिस घटना स्थल पर पहुंच मामले की छानबीन तथा एक महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मृतक के परिजनों ने बताया कि संजीव यादव पिकअप चालक है। सड़क पर पार्किंग के लिए विवाद हुआ। संजीव सड़क होने की बात कह गाड़ी लगाया था। उसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने सड़क पर गाड़ी लगाने से मना किया।
फायरिंग में दो लोग जख्मी
दोनों के बीच तू-तू , मैं-मैं के बाद ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू किया। इसमें विकास, चालक संजीव और बुजुर्ग बैजू को गोली लग गई। विकास को इलाज के लिए शहर के एक निजी क्लीनिक लाया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि पार्किंग के विवाद में गोलीबारी में एक की मौत हो गई।
गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला काजी बाजार
वहीं शनिवार की रात करीब आठ बजे अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट से शहर का काजी बाजार मोहल्ला दहल गया। गोली लगने से वार्ड पार्षद के भगीना समेत दो की गोलियां लगीं। गम्भीर रूप से जख्मी विकास कुमार को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद पटना रेफर किया गया है। जबकि, एक अन्य घायल युवक का निजी अस्पताल में इलाज करा रहा है। घायल की पहचान काजी बाजार मोहल्ला निवासी दयानन्द प्रसाद के 18 वर्षीय पुत्र विकास कुमार उर्फ हरेराम के रूप में किया गया है।