Home मध्यप्रदेश दुर्लभ अभिलेख प्रदर्शनी तथा “अभिलेख प्रबंधन एवं संरक्षण” विषय पर व्याख्यानमाला का...

दुर्लभ अभिलेख प्रदर्शनी तथा “अभिलेख प्रबंधन एवं संरक्षण” विषय पर व्याख्यानमाला का आयोजन

10

"जंग-ए-आजादी का सफरनामा" पर प्रदर्शनी आयोजित

भोपाल

संचालनालय पुरातत्व, अभिलेखागार एवं संग्रहालय मध्यप्रदेश, भोपाल द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के समापन अवसर पर "जंग-ए-आजादी का सफरनामा (1857-1947) शीर्षक से संबंधित दुर्लभ अभिलेखों एवं छायाचित्रों की प्रदर्शनी का आयोजन आगामी 21 से 27 अगस्त तक प्रदर्शनी कक्ष राज्य संग्रहालय, श्यामला हिल्स, भोपाल में किया जा रहा है।

संयुक्त संचालक पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय, भोपाल ने बताया है कि प्रदर्शनी में स्वाधीनता संघर्ष से स्वतंत्रता प्राप्ति तक के महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक अभिलेख तथा छायाचित्र प्रदर्शित किये जायेंगे। प्रदर्शनी में प्रदर्शित किये गये अभिलेखों पर आधारित उत्तर खोजो प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है। इस अवसर पर "अभिलेख प्रबंधन एवं संरक्षण की नवीन पद्धतियां' विषय पर आधारित एक दिवसीय व्याख्यानमाला का आयोजन राष्ट्रीय अभिलेखागार नई दिल्ली के क्षेत्रीय कार्यालय, भोपाल के सहयोग से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि व्याख्यानमाला में राष्ट्रीय अभिलेखागार, नई दिल्ली के एन. राजू सिंह, सहायक संचालक एस बालासुब्रामण्यम वैज्ञानिक अधिकारी, ऐ.के. श्रीवास्तव, माइक्रोफोटोग्राफिस्ट एवं क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल के मिर्जा मुमताज बेग, अभिलेख अधिकारी के व्याख्यान होंगे।

दुर्लभ अभिलेख प्रदर्शनी का उद्घाटन एवं व्याख्यानमाला का शुभारम्भ श्रीमती उर्मिला शुक्ला, आयुक्त पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय, मध्यप्रदेश, भोपाल द्वारा 21 अगस्त को दोपहर 01:00 बजे राज्य संग्रहालय, श्यामला हिल्स भोपाल में किया जायेगा। प्रदर्शनी 21 से 27 अगस्त तक प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से 05 बजे तक आम जनता के लिये खुली रहेगी।