Home मध्यप्रदेश संसदीय विद्यापीठ में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

संसदीय विद्यापीठ में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

2

भोपाल

पं. कुंजीलाल दुबे राष्ट्रीय संसदीय विद्यापीठ भोपाल में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये गये। विद्यापीठ की संचालक डॉ. प्रतिमा यादव ने विजेताओं को शुभकामनाएँ दीं।

डॉ. प्रतिमा यादव ने बताया कि वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह दो सत्र में आयोजित किया गया। प्रथम सत्र विद्यालयीन प्रतिभागियों और द्वितीय सत्र महाविद्यालयीन प्रतिभागियों के लिये आयोजित था। अकादमी की संचालक ने बताया कि प्रथम सत्र की अध्यक्षता मध्यप्रदेश खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष जितेन्द्र लिटोरिया ने की। कार्यक्रम माधव राव सप्रे संग्रहालय के संस्थापक और वरिष्ठ पत्रकार पद्मविजयदत्त श्रीधर के मुख्य आतिथ्य में हुआ। द्वितीय सत्र के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश राज्य वन विकास निगम के उपाध्यक्ष सत्येन्द्र भूषण थे।

वरिष्ठ पत्रकार श्रीधर ने अपने उद्बोधन में पं. कुंजीलाल दुबे के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने युवाओं को देश का कर्णधार बताया और राष्ट्रीयता की भावना से कार्य करने का आह्वान किया। खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष लिटोरिया ने युवाओं के भविष्य निर्माण में संसदीय विद्यापीठ की महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की। मध्यप्रदेश वन विकास निगम के उपाध्यक्ष भूषण ने युवाओं से स्वयं के लिये न जीते हुए देश के लिये जीने का आह्वान किया।

डॉ. प्रतिमा यादव ने बताया कि संसदीय विद्यापीठ द्वारा वर्षभर आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रथम, द्वितीय, तृतीय, प्रोत्साहन एवं विशेष दक्षता पुरस्कार प्रदान किये गये। शोध अधिकारी डॉ. अर्चना पाण्डेय ने सभी का आभार माना।