Home मध्यप्रदेश विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी पूरी करने की दिशा में प्रदेश शासन गंभीर

विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी पूरी करने की दिशा में प्रदेश शासन गंभीर

5

प्रदेश के ज़िलों में पदस्थ होंगे सर्जन, शिशु रोग विशेषज्ञ और दंत शल्य चिकित्सक
मुख्यमंत्री प्रदान करेंगे नव-नियुक्त चिकित्सकों और विशेषज्ञों को नियुक्ति-पत्र

भोपाल

राज्य सरकार प्रदेश के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराने की दिशा में संकल्पित है। प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं और सुविधाओं में निरंतर वृद्धि की जा रही है। विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी की पूर्ति के लिए भी सरकार द्वारा निरंतर सघन प्रयास किए जा रहे हैं। इसी दिशा में अब एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 17 अगस्त को नव-नियुक्त विशेषज्ञों और चिकित्सकों को नियुक्ति-पत्र प्रदान किए जाएंगे।

प्रदेश में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी से नागरिकों को होने वाली परेशानी को दूर करने के लिए लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा ठोस आवश्यक रणनीतिक कदम उठाये गये हैं। विभाग ने सेवा भर्ती नियमों में पूर्व के प्रावधानों में संशोधन करते हुए सीधी भर्ती कर पद भरने का निर्णय लेकर मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से सीधी भर्ती के माध्यम से विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति की गई। साथ ही विशेषज्ञों के केडर का निर्माण भी किया गया है। मुख्यमंत्री चौहान के हाथों से नियुक्ति-पत्र प्राप्त करने के बाद विशेषज्ञ चिकित्सक प्रदेश के विभिन्न जिलों में अपनी सेवाएँ प्रदान करेंगे, जिससे नागरिकों को लाभ प्राप्त हो सकेगा।