Home खेल ‘भारतीय टीम को तैयार करने के बजाए बर्बाद किया जा रहा है’,...

‘भारतीय टीम को तैयार करने के बजाए बर्बाद किया जा रहा है’, पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने साधा टीम इंडिया पर निशाना

23

नई दिल्ली
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज सरफराज नवाज का मानना है कि भारत की तुलना में पाकिस्तान की टीम अधिक स्थिर नजर आती है क्योंकि भारतीय टीम एशिया कप और वनडे विश्वकप से पहले उचित संयोजन तैयार नहीं कर पाई है। भारत 31 अगस्त से एशिया कप में भाग लेगा लेकिन अभी तक उसका मिडिल ऑर्डर तय नहीं है।

सरफराज ने शुक्रवार को लाहौर में पत्रकारों से कहा, 'पाकिस्तान की टीम भारत की तुलना में एशिया कप और विश्वकप के लिए अधिक व्यवस्थित और स्थिर नजर आती है। भारतीय टीम इन प्रमुख प्रतियोगिताओं से पहले अभी तक अपना अंतिम संयोजन तैयार नहीं कर पाई है।' उन्होंने कहा, 'कप्तान बदले जा रहे हैं, कई नए खिलाड़ियों को आजमाया जा रहा है और ऐसे में भारतीय टीम उचित संयोजन तैयार नहीं कर पाई है। मेरा मानना है कि भारतीय टीम को तैयार करने के बजाए बर्बाद किया जा रहा है।'

सरफराज ने इसके साथ ही कहा कि भारत पर अपनी धरती पर विश्वकप खेलने और पिछले 10 वर्षों से आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीतने का दबाव भी रहेगा। उन्होंने कहा, 'जब आप स्वदेश में खेल रहे होते हैं तो निश्चित तौर पर आप से काफी उम्मीद की जाती है जिससे कि दबाव बनता है। भारत के लिए अच्छी बात यह है कि उनके पास कुछ अच्छे सीनियर खिलाड़ी हैं।'

भारत और पाकिस्तान की इस साल की पहली भिड़ंत एशिया कप में 2 सितंबर को होनी है। इसके बाद भारत का पाकिस्तान से सामना सुपर-4 में हो सकता है। अगर यहां दोनों टीमों ने अच्छा खेल दिखाया तो इसी टूर्नामेंट के फाइनल में तीसरी बार भी यह दोनों टीमें भिड़ सकती है। इसके अलावा वर्ल्ड कप 2023 में 14 अक्टूबर को इन दोनों टीमों के बीच साल की सबसे बड़ी भिड़ंत होनी है।