Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्रामीण विकास मंत्री को लिखी चिट्ठी, मनरेगा के...

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्रामीण विकास मंत्री को लिखी चिट्ठी, मनरेगा के लिए बकाया राशि की मांग की

166

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को चिट्ठी लिखी है। ये चिट्ठी पिछले साल के बकाया और इस साल के लिए प्रस्तावित रकम के भुगतान को लेकर है। भूपेश बघेल ने चिट्ठी लिखकर कहा है कि मनरेगा के लिए पिछले साल की बकाया राशि और इस साल के पहले छह महीने के लिए राज्य सरकार ने प्रस्ताव बनाकर 2525.36 करोड़ रुपये मांगे थे। लेकिन सरकार को केवल 543.78 करोड की राशि ही प्राप्त हुई । जो मात्र 21.43 फीसदी ही है। जबकि पिछले दो साल में राज्य सरकार को केंद्र सरकार ने करीब 64 फीसदी और 50.83 फीसदी दी। भूपेश बघेल ने अपनी चिट्ठी में बकायदा टेबल बनाकर इस बात का जिÞक्र किया है कि पिछले सालों में कितनी राशि राज्य सरकार को दी गई हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लिखा है कि पिछले बार की तुलना में इस बार मनरेगा में मजदूरी का बजट ज्यादा है। जिसके संचालन के लिए ये राशि अपर्याप्त है। इसलिए शेष राशि जल्द से जल्द भुगतान कराएं। गौरतलब है कि इससे पहले बघेल कोयला आवंटन में राज्य के राजस्व को होने वाले नुकसान के बारे में चिट्ठी लिख चुके हैं। इस चिट्ठी के साथ उन्होंने एक और चिट्ठी केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन को लिखी है। इस चिट्ठी में उन्होंने फसल बीमा योजना में परिवर्तन करने की मांग की है।