Home मध्यप्रदेश भोपाल के कमला नेहरु एवं बैतूल के कोलगांव 33/11 के.व्ही. उपकेंद्र में...

भोपाल के कमला नेहरु एवं बैतूल के कोलगांव 33/11 के.व्ही. उपकेंद्र में पॉवर ट्रांसफार्मर की क्षमता में वृद्धि

2

भोपाल

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा भोपाल जिले में विद्युत अधोसंरचना को सुदृढ़ करते हुए विद्युत हानियों को कम करने के उद्देश्य से रिवेम्‍प्‍ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस) योजनान्तर्गत कमला नेहरू पार्क स्थित 33/11 के.व्ही उपकेन्द्र में स्थापित 5 एम.व्ही.ए. पॉवर ट्रांसफार्मर की क्षमतावृद्धि कर 8 एम. व्ही.ए. की गयी है। बैतूल वृत्त के दक्षिण संभाग के 33/11 के.व्ही. कोलगांव उपकेन्द्र में भी 3.15 एम.व्ही.ए. पॉवर ट्रांसफार्मर की क्षमतावृद्धि 5 एम. व्ही.ए. करने का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बताया है कि वोल्टेज व्यवस्था में सुधार में लिए पॉवर ट्रांसफार्मर की क्षमतावृद्धि के उद्देश्य से कराये जा रहे इन कार्यों के पूर्ण होने से विद्युत वितरण प्रणाली मजबूत होगी। साथ ही विद्युत हानियाँ कम होगी और प्रणाली की क्षमता वृद्धि से उपभोक्ताओं को पर्याप्त वोल्टेज पर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित होगी।