Home राज्यों से उत्तर प्रदेश सात साल का हुआ Fever FM, लखनऊ, बरेली, आगरा समेत सात जिलों...

सात साल का हुआ Fever FM, लखनऊ, बरेली, आगरा समेत सात जिलों के लोगों का जीता दिल

5

यूपी
यूपी का एक प्रमुख रेडियो स्टेशन फीवर एफएम आज अपनी सातवीं सालगिरह मना रहा है। इन सात सालों में रेडियो स्टेशन फीवर एफएम ने श्रोताओं का का दिल जीत लिया है। लखनऊ, कानपुर, आगरा, अलीगढ़, बरेली, गोरखपुर और प्रयागराज में स्थित फीवर एफएम सिर्फ एक रेडियो स्टेशन नहीं बल्कि ये एक साथी, मनोरंजन का साधन और एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है जो उत्तर प्रदेश के लोगों के साथ जुड़ गया है। फीवर एफएम की सातवीं सालगिरह पर सीईओ रमेश मेनन ने कहा, रेडियो समय के साथ बदल रहा है और इसी के चलते हम श्रोताओं के साथ जुड़ने के लिए नए विचारों पर हमेशा काम करते रहते हैं।

चाहे गदर 2 जैसे उत्साह से भरी फिल्मों के साथ टाई-अप करके ज़बरदस्त ऑडियो ड्रामा सीरीज़ बनाने की बात हो या देश का पहला रेडियो एआई शो शुरू करने की, फीवर हमेशा अपने श्रोताओं को शानदार कंटेंट देने के लिए समर्पित रहता है। इस ख़ुशी के अवसर पर, फीवर एफएम उत्तर प्रदेश के अपने सभी श्रोताओं को उनके साथ और प्यार के लिए दिल से धन्यवाद देता है। उन्होंने बताया कि ये स्टेशन आने वाले समय में भी एक समर्पित टीम है और अपने जज़्बे के साथ-साथ इनोवेटिव कंटेंट और आकर्षक पहल, समुद्री दर्शकों का मनोरंजन करता रहेगा।