Home राज्यों से ‘पिछले दरवाजे से डकैती की…’, राज्यसभा में दिल्ली सेवा विधेयक पास होने...

‘पिछले दरवाजे से डकैती की…’, राज्यसभा में दिल्ली सेवा विधेयक पास होने पर CM केजरीवाल ने साधा निशाना

6

नई दिल्ली
राज्यसभा में दिल्ली सेवा विधेयक पास होने के कुछ ही मिनट बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन पर दिल्लीवासियों की आजादी छीनने का आरोप लगाया और कहा कि यह दिल्ली के लिए "काला दिन" है। आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में सेवाओं पर लेफ्टिनेंट सरकार (एलजी) को नियंत्रण देने के लिए लाए गए अध्यादेश की जगह लेने वाले विधेयक पर बोलते हुए कहा कि यह दिल्ली के मतदाताओं की मतदान शक्ति को खत्म कर देगा क्योंकि आखिरी अधिकार पीएम मोदी और एलजी के पास होगा।

 सीएम केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा ने दिल्ली पर नियंत्रण पाने के लिए "पिछले दरवाजे से डकैती" की है क्योंकि भाजपा दो बार विधानसभा चुनाव हार चुकी है। 'पिछले दरवाजे से भाजपा ने दिल्ली पर नियंत्रण किया' केजरीवाल ने कहा, ''आप ने दिल्ली में पिछले चार चुनावों में बीजेपी को हराया है। बीजेपी पिछले 25 सालों से दिल्ली में सरकार नहीं बना पाई है। आप को हराना संभव नहीं है। इसलिए, उन्होंने सोचा कि पिछले दरवाजे से उन्होंने दिल्ली पर नियंत्रण किया जाए।''