नई दिल्ली। थोक महंगाई दर में लगातार दूसरे महीने बढ़ोतरी दर्ज हुई है। मार्च में यह बढ़कर 3.18 प्रतिशत पर पहुंच गई है। फरवरी में यह 2.93 प्रतिशत पर थी। वहीं पिछले साल की बात करें तो मार्च 2018 में थोक महंगाई दर 2.47 प्रतिशत पर थी। सरकार द्वारा सोमवार को जारी हुए आंकड़ों में इसकी पुष्टि हुई है। इसके अनुसार खाने पीने की चीजों और सब्जियों के दामों में मार्च 2019 में तेजी देखी गई है। सब्जियों की बात करें तो फरवरी में 6.82 प्रतिशत के मुकाबले मार्च में यह 28.13 प्रतिशत रही। हालांकि, आलू के दामों में कमी आई और इस पर महंगाई दर फरवरी के 23.40 के स्तर से घटकर सीधे 1.30 प्रतिशत पर आ गई। फ्यूल एंड पावर कैटेगरी में भी महंगाई दर में बढ़ोतरी नजर आई है और फरवरी में 5.41 के मुकाबले मार्च में यह 2.23 प्रतिशत पर पहुंच गई। बता दें कि रिजर्व बैंक ने भी अप्रैल से सितंबर के बीच थोक महंगाई दर का अनुमान 2.9 से 3 प्रतिशत के बीच रखा है।