Home देश गौरीकुंड में लैंडस्लाइड की तबाही, 20 लोग अब भी लापता, सर्च ऑपरेशन...

गौरीकुंड में लैंडस्लाइड की तबाही, 20 लोग अब भी लापता, सर्च ऑपरेशन जारी

4

गौरीकुंड
उत्तराखंड के गौरीकुंड में केदारनाथ यात्रा मार्ग पर पिछले हफ्ते भारी भूस्खलन हुआ। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है और 20 लोग अभी भी लापता हैं। लापता यात्रियों की तलाश में पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया है। स्थिति को लेकर एसडीआरएफ के एक आधिकारिक बयान जारी किया गया। जिसमें कहा गया कि रेस्क्यू अब भी जारी है। दरएसल, एसडीआरएफ के अधिकारियों के मुताबिक जिला आपदा प्रबंधन विभाग, जिला पुलिस, जल पुलिस और फायर ब्रिगेड के सदस्यों द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने रविवार को एक बयान जारी किया। जसमें कहा गया कि भूस्खलन पीड़त परिवारों के 20 नई कवर के साथ उलपब्ध कराने को कहा गया।

उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने कहा, "गौरीकुंड में केदारनाथ यात्रा मार्ग पर हुए भारी भूस्खलन में तीन लोगों की मौत हो गई है और 20 लोग अभी भी लापता हैं।" उन्होंने आगे कहा कि कुल 17 लोग नेपाली मूल के हैं और भूस्खलन के बाद अभी भी लापता हैं। लापता लोगों में से 17 नेपाली मूल के हैं। पुलिस द्वारा तलाशी अभियान जारी है।" पिछले हफ्ते चार अगस्त की आधीरात केदारनाथ यात्रा मार्ग पर गौरीकुंड दतपुलिया के पास हुए भूस्खलन में कई लोग लापता हो गए थे। जिनकी तलाश में बचाव अभियान लगातार चलाया जा रहा है।