Home मध्यप्रदेश रवि और आनंदादि योग मना में सावन का 5वां सोमवार, उमड़ा आस्था...

रवि और आनंदादि योग मना में सावन का 5वां सोमवार, उमड़ा आस्था का सैलाब

5

भोपाल

सावन का आज पांचवां सोमवार है। रवि और आनंदादि योग रहने से सभी प्रकार के अनुष्ठान का कई गुना फल मिलेगा।  शिवालयों में सुबह से ही भोलेनाथ का अभिषेक, पूजन-आरती और ओम नम: शिवाय मंत्र जाप भी शुरू हो गए। 

इधर, बड़वाले महादेव मंदिर सोमवारा में भगवान बटेश्वर का 2100 लीटर गाय के दूध से सहस्त्रधारा अभिषेक और एक क्विंटल फूलों से श्रृंगार किया गया।  वहीं, छोला विश्रामघाट मंदिर से मुक्तेश्वर महाकाल की शाही सवारी भी निकाली जाएगी।  रात में भोलेनाथ का एक क्विंटल फूल, चंदन व बेलपत्र से श्रृंगार कर पूजा-आरती की जाएगी। गुफा मंदिर लालघाटी में शिव परिवार का फूलों व बेलपत्र से श्रृंगार कर विशेष पूजा आरती की गई।  

250 कांवड़िए भोपाल पहुंचे, आज शहर में निकलेगा जुलूस
शहर में 250 कांवड़िए अलग-अलग दल में चलते हुए रविवार सुबह भोपाल पहुंचे। आज दोपहर बाद ये कांवड़िए शहर में जुलूस के रूप में निकलेंगे।  जुलूस सोमवारा स्थित बड़वाले महादेव मंदिर पहुंचेगा।  यहां भगवान शिव का सहस्त्रधारा अभिषेक होगा।  इस साल कांवड़ियों ने मनोकामना की है कि भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए।