जम्मू कश्मीर
जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में बरियामा इलाके में सेना और आतंकियों के मुठभेड़ की खबर सामने आई है। सूत्र ने बताया कि आज सुबह हुए इस एनकाउंटर में एक आतंकी को ढेर कर दिया गया है। भारतीय सेना के पैरा कमांडोज भी इस एनकाउंटर में शामिल हैं। पूरे इलाके को घेर लिया गया है। इससे पहले शनिवार को एक आतंकी ने सेना ने मार गिराया था। राजौरी के खवास इलाके में शनिवार को हुए एनकाउंटर में सेना ने एक आतंकी को मार गिराया था। जम्मू के एडीजीपी मुकेश सिंह ने कहा कि मौके पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। इलाके में एनकाउंटर चल रहा है। पुलिस पार्टी मौके पर है। जमीनी जानकारी के अनुसार एक आतंकी को मार गिराया गया है।
जम्मू कश्मीर में जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर लैंडस्लाइड होने की वजह से रास्ता बंद हो गया है, जिसकी वजह से ट्रैफिक को रोक दिया या था। लेकिन अब यहां से मलबे को हटा लिया गया है और गाड़ियों के आवागमन को फिर से चालू कर दिया गया है। जम्मू कश्मीर पुलिस की ओर से इस बाबत जानकारी दी गई है। पुलिस ने बताया कि ट्रैफिक को सुबह 9 बजे बहाल कर दिया गया है। यहां सुबह 6.30 बजे लैंडस्लाइड की वजह से टी-2 पर रास्ता बंद हो गया था और लोगों को सलाह दी गई थी कि जबतक रास्ता सही नहीं कर दिया जाता है वह इस ओर से ना गुजरें।