Home राज्यों से उत्तर प्रदेश पटरी में क्रैक देख किसान ने रोकी गंगा गोमती एक्सप्रेस, टल गया...

पटरी में क्रैक देख किसान ने रोकी गंगा गोमती एक्सप्रेस, टल गया बड़ा हादसा

6

प्रयागराज

प्रयागराज से लखनऊ जा रही गंगा गोमती एक्सप्रेस शुक्रवार की सुबह हादसे से बच गई। ट्रेन जब पूरी रफ्तार से गुजर रही थी तो लालगोपालगंज के पास एक किसान ने रेलवे पटरी में क्रैक देखा। किसान को लगा कि ट्रेन लाइन से गुजरी तो हादसा हो जाएगा।

ऐसे में उसने अंगोछे को डंडे में बांधकर लहराना शुरू कर दिया। रेलवे लाइन पर किसान को कपड़ा लहराते देख लोको पायलट ने ट्रेन पहले ही रोक दी। इसके बाद ड्राइवर समेत अन्य रेलवे कर्मचारी जांच को पहुंचे। लालगोपालगंज से रेलवे की टीम गई। मौके पर पहुंचे इंजीनियरिंग विभाग के लोगों ने तत्काल पटरी पर काशन लगाकर ट्रेन को धीमी गति से आगे बढ़ाया। इस दौरान ट्रेन 46 मिनट खड़ी रही। रेलवे पटरी लालगोपालगंज रेलवे स्टेशन के पूर्वी केबिन के नजदीक पिलर नंबर 26/6 के पास टूटी थी। ट्रेन रोकने वाले बब्बू किसान की खूब तारीफ हो रही है।