भोपाल
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गुरुवार को भोपाल दौरे पर आई। इस दौरान यातायात पुलिस ने आम लोगों को असुविधाओं से बचने के लिए रूट डायवर्ट प्लान जारी किया है। जिसके तहत राजाभोज एयरपोर्ट के पुराने विमान तल से लेकर रविंद्र भवन तक कई मार्ग परिवर्तित किए गए हैं। ऐसे में वाहन चालकों को इन बदले हुए रूटों से आवागमन करना होगा।
शहर भर में सुरक्षा के विशेष इंतजाम
यात्री बसों का डायवर्सन व्यवस्था (समय सुबह 10.30 बजे से शाम 5.00 बजे तक) इंदौर, उज्जैन की ओर से आने-जाने वाली यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैण्ड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इसी तरह, राजगढ़-ब्यावरा मार्ग की ओर से हलालपुर बस स्टैण्ड आने-जाने वाली यात्री बसें मुबारकपुर बायपास तिराहा से खजूरी बायपास तिराहा से बैरागढ़ मार्ग होते हुए हलालपुर बस स्टैण्ड तक आवागमन कर सकेंगी।
सभी प्रकार के मालवाहक, भारी, व्यावसायिक एवं अनुमति प्राप्त वाहन समय सुबह 10.00 बजे से शाम 05.00 बजे तक) रोशनपुरा चैराहे से पॉलिटेक्निक चौराहा, कमला पार्क, रेतघाट, व्हीआईपी रोड, लालघाटी, गांधी नगर तिराहा एवं पॉलिटेक्निक चैराहा से गांधी पार्क तिराहा तक आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान वाहन भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़ तिराहे से दायें मुड़कर, नाथू बरखेडा रोड़, मुगालिया छाप, खजूरी सड़क, खजूरी बायपास तिराहा- मुबारकपुर चौराहा होकर आवागमन कर सकेंगे।
वहीं सामान्य दो पहिया और चार पहिया वाहन सुबह10.45 बजे से 12.00 बजे तक और दोपहर 03.55 बजे से शाम 05.00 बजे तक रोशनपुरा चौराहे से पॉलिटेक्निक चौराहा, कमला पार्क, रेतघाट, वीआईपी रोड, लालघाटी, गांधी नगर तिराहा एवं पॉलिटेक्निक चौराहा से गांधी पार्क तिराहा तक आवाजाही पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान वाहन चालक बैरागढ़, राजाभोज विमानतल एवं राजगढ़-ब्यावरा की ओर आवागमन करने वाले वाहन भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़ तिराहे से दाये मुड़कर, नाथू बरखेडा रोड, मुगालिया छाप, खजूरी सड़क, खजूरी बायपास तिराहा- मुबारकपुर चैराहा होकर आवागमन कर सकेंगे।