सागर
हमेशा अपने बयानों और अनोखे अंदाज को लेकर सुर्खियों में रहने वाले प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव का एक बार फिर बयान आया है, उन्होंने रहली विधानसभा क्षेत्र के पटना बुज़र्ग में कैथ परियोजना के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान मंच से संबोधित करते हुए क्षेत्र के लोगों से कहा कि क्षेत्र की प्रगति के लिए मुझे निर्विरोध चुनाव जीता दें और क्षेत्र का भला कर दें। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधते हुए कहा अगर किसी को ऊपर से पैसे या फंड मिल रहा है, तो खाए पीये, मुझे तो अभी से दिख रहा है कि रिजल्ट क्या है। भगवान की कृपा है अभी हम 70 से 80 हजार वोट से आगे चल रहे हैं। दो महीने के अंदर एक लाख वोट से आगे हो जाएंगे। इसलिए लोग समझदारी का परिचय दें।
विपक्ष को मंत्री भार्गव ने लिया आड़े हाथों
सभा को संबोधित करते हुए गोपाल भार्गव ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मेरे द्वारा स्वीकृत उद्यानिकी कॉलेज को कमलनाथ छिंदवाड़ा ले गए थे, लेकिन जैसे ही भाजपा की सरकार बनी उसे पुनः रहली वापस लाया गया। लोग पूछते हैं कि गोपाल भार्गव कब तक चुनाव लड़ेंगे हम उनसे कहना चाहते हैं कि वार्ड मेंबर का चुनाव तो जीत लो। लोगों का कहना है कि चुनाव लड़ने से क्षेत्र में जान पहचान बढ़ जाती है लेकिन हम कहना चाहते हैं क्षेत्र की प्रगति के लिए आप अपना अहित ना करें बल्कि क्षेत्र की और प्रगति के लिए मुझे निर्विरोध चुनाव जिताए।